
Tech Update: हाल ही में Apple ने iOS 18.5 अपडेट रिलीज किया है, जिसके बाद से iPhone यूजर्स को Mail ऐप में गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने शिकायत की है कि Mail ऐप खोलते ही स्क्रीन पूरी तरह से ब्लैंक या व्हाइट हो जाती है, जिससे वे अपने ईमेल नहीं देख पा रहे हैं। इस समस्या से उन लोगों को परेशानी हो रही है, जो अपने दैनिक कार्यों के लिए इस ऐप का यूज करते है।
iOS 18.5 की समस्या
दरअसल, 12 मई 2025 को Apple ने iOS 18.5 अपडेट रिलीज किया। लेकिन 04 जून से यूजर्स द्वारा Mail ऐप में अचानक ब्लैंक स्क्रीन की समस्या की शिकायत आने लगी। यूजर्स ने बताया कि Mail ऐप खोलते ही स्क्रीन सफेद या ब्लैंक हो जाती है। इसके अलावा कोई भी ईमेल या मेलबॉक्स नहीं दिखता। वहीं, कभी-कभी ये क्रैश हो जाता है। कुछ यूजर्स का मानना है कि Apple के मेल सर्वर में 4 जून के बाद कोई बदलाव हुआ हो सकता है, जिसने इस बग को ट्रिगर किया।
सोशल मीडिया और फोरम्स पर यूजर्स ने Apple की गुणवत्ता नियंत्रण (Quality Control) पर सवाल उठाए हैं। एक Reddit यूजर ने लिखा 'यह कैसे हो सकता है कि iOS 18.5 रिलीज में इतनी बड़ी समस्या आ जाए? एक अन्य यूजर ने शिकायत की कि Mail ऐप पहले से ही धीरे काम कर रहा था। लेकिन अब तो ये बिल्कुल काम नहीं कर रहा है।
इस मामले में Apple की प्रतिक्रिया
बता दें, इस मामले में Apple की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। कंपनी की सिस्टम स्टेटस पेज पर Mail ऐप से संबंधित कोई आउटेज या बग की जानकारी नहीं दी गई है। इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स ने Apple सपोर्ट से संपर्क भी किया, लेकिन उससे भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका।
Leave a comment