
Whatsapp New Feature: दुनियाभर में करोड़ों लोग मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए नए फीचर्स लाता रहता है। ऐसे में ऐप पर सेफ्टी को लेकर कंपनी एक और बेहरतीन फीचर ला रही है। अक्सर क्या होता है कि हम अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगाने से पहले दो बार सोचते हैं जिससे हमारे प्रोफाइल पिक्चर का कोई गलत इस्तेमाल ना करे लेकिन अब ये नया फीचर आने के बाद आपको दो बार सोचना नहीं पड़ेगा क्योंकि फिर कोई आपकी प्रोफाइल पिक्चर का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
आपको सेटिंग में बस कुछ बदलाव करने होंगे फिर आप खुद डिसाइड कर पाएगें कि कौन आपकी प्रोफाइल पिक्चर देख सकेगा और कौन नहीं। सबसे पहले आप वॉट्सऐप को ओपन कर राइट साइड क्लिक करें। इसके बाद आप सेंटिंग ऑप्शन को चूज करें यहां पर आप अकाउंट ऑप्शन का विकल्प चुने फिर आपको यहां पर प्राइवेसी ऑप्शन दिखाई देगा।
किन स्टेप्स को करें फॉलो
प्राइवेसी ऑप्शन पर जाकर प्रोफाइल फोटो का ऑप्शन चुने और उसको क्लिक करें। जिसके बाद आपको Everyone, My contacts, No oneतीन विकल्प दिखाई देंगे। इसमें आपको एक पर क्लिक करना है।
Everyoneका ऑप्शन ऐप के साथ डिफाल्ट सेटिंग में आता है जिसमें आपकी डीपी कोई भी देख सकता है। आपने भले उस इंसान का नंबर ना सेव किया हो लेकिन फिर भी वो आपकी डीपी देख सकता है।
जो My contactsका ऑप्शन होता है उसमें आपकी डीपी सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट्स को ही देखाई देगी। इसके अलावा कोई आपकी डिपी नहीं देख पाएगा। इस ऑप्शन में आप अपने मन के कॉन्टेक्ट्स को चुन सकते हैं जिनको आप अपनी डीपी दिखाना चाहते हैं।
वहीं No Oneऑप्शन में आपकी डीपी कोई नहीं देख सकता है। फिर वो चाहे आपके कान्टैक्टस ही क्यों न हो। इन तीनों में से किसी एक विकल्प को चुन कर Done पर क्लिक कर दें।
Leave a comment