
Whatsapp Bans 85 Lakh Accounts: आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए वाट्सऐप का यूज बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए वाट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आता रहता हैं। लेकिन कई बार यूजर्स के खिलाफ एक्शन भी लिया जाता हैं। हाल ही में, वाट्सऐप ने एक बार फिर से 85 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन कर दिए हैं। आपको बता दें, वाट्सऐप ने ये एक्शन सितंबर महीने में लिया था।
वाट्सऐप ने बताया कि सितंबर महीने में 16.58 लाख अकाउंट को प्रोएक्टिवली बैन किया गया है यानी इन अकाउंट्स पर बिना किसी यूजर द्वारा रिपोर्ट किए ही एक्शन लिया गया है।
मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट
यह जानकारी कंपनी द्वारा नए IT Rule 2021 के तहत जारी किए जाने वाले मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट में शेयर की गई है। वाट्सऐप ने बताया कि सितंबर में उन्हें कुल 8,161 शिकायत मिली थी, जिनमें से 97 शिकायतों पर वाट्सऐप ने एक्शन लिया है। कंपनी ने बताया कि उसके पास शिकायत कमीटी की तरफ से दो आदेश प्राप्त हुए हैं, जिन पर कार्रवाई की गई है। साल 2021 से ही कंपनी हर महीने अपनी कंप्लायेंस रिपोर्ट जारी कर रही है, जिसमें बैन किए गए और एक्शन लिए गए अकाउंट्स की जानकारी होती है।
क्या कहता है IT Rule 2021?
नए IT Rule 2021 के अनुसार, भारत में मौजूद सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (जिनके 50 हजार से ज्यादा यूजर्स हैं) को हर महीने अपनी कंप्लायेंस रिपोर्ट देनी होगी। इस रिपोर्ट में कंपनी अपने यूजर द्वारा रिपोर्ट किए गए अकाउंट के साथ कंपनी द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी देगी।
वाट्सऐप ने क्या कहा?
WhatsApp ने अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट में बताया कि हम आगे भी अपने काम में पारदर्शिता रखना जारी रखेंगे। हमने यूजर्स को कॉन्टैक्ट ब्लॉक करने और समस्या पैदा करने वाले कॉन्टेंट की रिपोर्ट करने की आजादी दी है। वे किसी भी कॉन्टैक्ट को ऐप में ही ब्लॉक कर सकते हैं। वाट्सऐप ने आगे कहा कि हम अपने यूजर्स के फीडबैक का भी पूरा ध्यान रखते हैं और किसी भी तरह की गलत जानकारी को रोकने की कोशिश करते हैं।
Leave a comment