
Government Schemes Fraud: अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 'महतारी वंदन योजना' के तहत धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। यह योजना गरीब और जरूरतमंद विवाहित महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए शुरू की गई थी। लेकिन यहां सनी लियोनी के नाम पर हर महीने 1,000रुपये निकाले जा रहे थे।
ऐसे ही इस तरह के फ्रॉड के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसे में आपके साथ फ्रॉड न हो इसके लिए यह जानना जरूरी है कि आपके नाम पर कौन-कौन सी स्कीम दर्ज है। इसके लिए कुछ ऐसे तरीके है, जिनसे आप जान सकते है कि क्या कोई आपके नाम से किसी सरकारी स्कीम का लाभ तो नहीं ले रहा है?
MyScheme वेबसाइट पर चेक करें
अगर आप जानना चाहते है कि क्या कोई आपके नाम से किसी सरकारी स्कीम का लाभ तो नहीं ले रहा है। तो इसके लिए आप सरकार की ओर से चलाई जाने वाली वेबसाइट MyScheme का यूज कर सकेत है। बता दें, MyScheme एक ई-मार्केटप्लेस है, जहां सरकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी मिलती है।
इस वेबसाइट की मदद से आप आसानी से जान सकते है कि क्या कोई आपके नाम से किसी सरकारी स्कीम का लाभ ले रहा है या नहीं। इसके लिए आपको वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट शो होगी, जिसमें आपके नाम पर कौन सी सरकारी स्कीम का लाभ मिल रही है। ये जानकारी आपके सामने आ जाएगी। इसके अलावा आप अन्य योजनाओं के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
स्कैमर करते हैं आधार कार्ड का मिसयूज
बता दें, आज के समय में स्कैमर आपके आधार कार्ड का यूज करके भी फ्रॉड कर रहे हैं। ऐसे में आपका आधार कार्ड किसी ने गलत इस्तेमाल किया है. इसका पता भी आप लगा सकते हैं।
1. इसके लिए आप सबसे पहले MyAadhaar वेबसाइट पर जाएं और वहां पर लॉगिन करें।
2. उसके बाद आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा। जिसके बाद ओटीपी आएगा।
3. ओटीपी डालने के बाद लॉगिन करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद ‘Authentication History’ सेक्शन में जाएं।
5. वहां पर आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार कार्ड कब-कब इस्तेमाल किया गया।
Leave a comment