31 अगस्त से नहीं चलेगा Paytm UPI! जानें क्या सच या झूठ क्या है पूरा मामला

31 अगस्त से नहीं चलेगा Paytm UPI! जानें क्या सच या झूठ क्या है पूरा मामला

Paytm UPI: पेटीएम यूजर्स के बीच हाल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब Google Play और अन्य प्लेटफॉर्म्स से नोटिफिकेशन आया कि 31अगस्त 2025के बाद @paytmUPI हैंडल काम नहीं करेगा। पेटीएम ने स्पष्ट किया है कि यह बदलाव केवल रिकरिंग पेमेंट्स (जैसे यूट्यूब प्रीमियम, गूगल वन स्टोरेज या अन्य सब्सक्रिप्शन) के लिए है। अगर आप इनके लिए @paytm हैंडल इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसे नए हैंडल्स जैसे @pthdfc, @ptaxis, @ptyes या @ptsbi में अपडेट करना होगा। सामान्य UPI ट्रांजेक्शंस, जैसे कि मर्चेंट पेमेंट्स या एक बार में होने वाले लेनदेन, पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पेटीएम ने यूजर्स को आश्वासन दिया है कि उनकी रोजमर्रा की UPI सेवाएं बिना किसी रुकावट के चलती रहेंगी।

NPCI के नए नियम और TPAP माइग्रेशन

यह बदलाव पेटीएम के नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के तौर पर मंजूरी मिलने का हिस्सा है। इसके तहत कंपनी अपने पुराने @paytm हैंडल को नए बैंक-पार्टनर वाले हैंडल्स में शिफ्ट कर रही है। 31अगस्त 2025की डेडलाइन इसलिए तय की गई है, क्योंकि 1सितंबर से पुराने हैंडल्स के जरिए सब्सक्रिप्शन पेमेंट्स सपोर्ट नहीं होंगे। यह कदम UPI सिस्टम को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है, ताकि पीक आवर्स में सिस्टम पर लोड कम हो और ट्रांजेक्शंस सुचारू रहें। पेटीएम ने कहा कि यह एक छोटा सा अपडेट है, जो यूजर्स के लिए आसान और जरूरी है।

यूजर्स को क्या करना होगा?

पेटीएम यूजर्स को अपने ऐप में जाकर UPI ID को नए हैंडल्स (@pthdfc, @ptaxis, @ptyes, @ptsbi) में अपडेट करना होगा। अगर आप चाहें, तो अपनी रिकरिंग पेमेंट्स को Google Pay, PhonePe, BHIM UPI या WhatsApp UPI जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स से भी लिंक कर सकते हैं। इसके अलावा, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी सब्सक्रिप्शन पेमेंट्स किए जा सकते हैं। पेटीएम ने सलाह दी है कि यूजर्स समय रहते यह बदलाव कर लें, ताकि उनकी सब्सक्रिप्शन सर्विसेज में कोई रुकावट न आए। यह छोटा सा कदम आपके डिजिटल पेमेंट्स को और सुरक्षित और निर्बाध बनाएगा।

Leave a comment