पिक्सेलेटेड वीडियो, खराब ऑडियो से हैं परेशान? तो Whatsapp वीडियो कॉल करने से पहले ऑन करें ये फीचर

पिक्सेलेटेड वीडियो, खराब ऑडियो से हैं परेशान? तो Whatsapp वीडियो कॉल करने से पहले ऑन करें ये फीचर

WhatsApp Low Light Mode: आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए वाट्सऐप का यूज बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए वाट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आता रहता हैं। ऐसे में क्या आपको पता है कि व्हॉट्सऐप में आप वीडियो कॉलिंग के दौरान क्वालिटी को भी बढ़ा सकते है?

वीडियो कॉलिंग के दौरान क्वालिटी को बढ़ाने के लिए वाट्सऐप आपको Low Light Modeका फीचर्स देता है। आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी हम वीडियो कॉल पर बात करते हैं, तो कभी-कभी हमारे आसपास की लाइट डिम होने की वजह से बढ़िया क्वालिटी नहीं मिल पाती है। इसलिए वाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए ऐसा एक फीचर लेकर आया है, जिससे आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ सही से कनेक्ट कर पाएं।

व्हॉट्सऐप का लो लाइट मोड फीचर

व्हॉट्सऐप का लो लाइट मोड कलैरिटी को बढ़ाने का काम करता है। वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स को फिल्टर्स और बैकग्राउंड ऑप्शन्स की भी सुविधा मिलती है। व्हॉट्सऐप के लो लाइट मोड फीचर को ऑन करने से आप कम लाइट में भी अपने दोस्तों और फैमिली के साथ क्लियरली कनेक्ट कर सकते हैं। 

कैसे काम करेगा ये फीचर?

  • इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में व्हॉट्सऐप ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद जिसे वीडियो कॉल करना चाहते है, उसे कॉल करें।
  • कॉलिंग के दौरान आपको स्क्रीन की राइट साइड में एक छोटा-सा बल्ब आइकन नजर आएगा।
  • इस बटन पर टैप करते ही ये फीचर ऑन हो जाएगा।

व्हॉट्सऐप का लो लाइट मोड वाला फीचर एंड्रॉयड और एपल आईफोन दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है। लेकिन ये फीचर फिलहाल विंडोज ऐप पर सपोर्ट नहीं करता है। ऐसा नहीं है कि आपने इस फीचर को एक बार ऑन करने से ये फीचर सभी कॉल्स पर काम करेगा। आपको हर बार वीडियो कॉलिंग के दौरान इस फीचर को ऑन करना होगा।  

Leave a comment