
Google Drive Storage: कई बार हम अपने मोबाइल की स्टोरेज से परेशान रहते हैं। जिस वजह से फोन हैंग हो जाता है। ऐसी दिक्कत न हो, इसलिए हम गूगल ड्राइव की मदद लेते है। लेकिन गूगल स्टोरज के लिए हमें सिर्फ 15 जीबी डाटा ही मिलता है। ऐसे में जब स्टोरज के लिए 15 जीबी डाटा का यूज हो जाता है तो गूगल ड्राइव की भी स्टोरेज फुल हो जाती है। जिसके बाद ज्यादा स्टोरेज के लिए हमें पैसे देने पड़ते हैं।
लेकिन अब आपको गूगल स्टोरज के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सिर्फ एक ट्रिक को फॉलो करके अपने स्टोरेज को फ्री कर सकते हैं। यानी इस ट्रिक को फॉलो करने के बाद आपको पैसे देने की जरूरत नहीं है।
गूगल ड्राइव की स्टोरेज करें चेक
सबसे पहले एंड्रॉइड फोन की Google Drive पर जाएं। इसके बाद गूगल ड्राइव की स्टोरेज को चेक करें। स्टोरेज को चेक करने से आपको पता चसेगा कि कौन-सी फाइल ने सबसे ज्यादा स्टोरेज ली हुई है। इन फाइल को आप अपनी सुविधा अनुसार इसे डिलीट कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल ड्राइव की स्टोरेज को आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।
Google Drive की फाइल्स को करें डिलीट
1. सबसे पहले एंड्रॉइड फोन की Google Drive पर जाएं। फिर राइट बॉटम में बने हुए Files के फोल्ड आइकन पर टैप करें।
2. यहां आपको Google Drive में मौजूद सभी फाइल्स दिखाई देंगी।
3. हर फाइल के साथ तीन डॉट बने होंगे। आप जिन्हें भी रिमूव करना चाहते हैं उनके थ्री-डॉट आइकन पर टैप करें।
4. फिर आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे। इन्हें स्क्रॉल डाउन करें और Remove के बटन पर टैप कर दें।
5. इसके बाद एक पॉप-अप आएगा जिसमें आपसे Cancel या Move To Trash का विकल्प होगा। यहां आपको Move To Trash पर टैप करना होगा।
6. ऐसा करने से यह फाइल Google Drive के Trash में चली जाएगी।
ट्रैश फोल्डर से भी फाइल करें क्लियर
जब आप Google Drive पर कुछ हटाते हैं, तो वह ट्रैश फोल्डर में स्टोर हो जाता है। यो फाइल्स उस फोल्डर में 30 दिनों तक रहता है। कुछ स्टोरेज स्पेस खाली करने के लिए उन्हें मैन्युअल रूप से हटाएं।
जीमेल अटैचमेंट ड्राइव स्टोरेज करें चेक
जीमेल पर हमें जो अटैचमेंट मिलते हैं, उन्हें ड्राइव के स्टोरेज स्पेस में गिना जाता है। इसलिए, अनावश्यक ईमेल को हटाने की सलाह दी जाती है। विशेष रूप से अटैचमेंट वाले ईमेल को। यह सुनिश्चित करेगा कि वे उपलब्ध क्लाउड स्टोरेज स्पेस को बंद न करें। अटैचमेंट के साथ ईमेल खोजने और उन्हें Google ड्राइव से डाउनलोड करने साथ जीमेल में सर्च बार का इस्तेमाल करें।
Leave a comment