गैंगस्टर अपने साथियों से बात करने के लिए करते हैं इस ऐप का यूज, पुलिस को भी देते हैं चकमा

गैंगस्टर अपने साथियों से बात करने के लिए करते हैं इस ऐप का यूज, पुलिस को भी देते हैं चकमा

Zangi Messenger App: आज के समय में हर इंसान मोबाइल फोन यूज कर रहा है। अपनी सारी डेली एक्टिविटीज को मोबाइल फोन की मदद से ही पूरा कर रहा है। लेकिन इसी के साथ मोबाइल फोन के जरिए लोगों को लूटा जा रहा है। उनके साथ स्कैम किया जा रहा है। आज के समय में कुछ ऐसे ऐप्स है, जिसका इस्तेमाल गैंगस्टर और शातिर अपराधी करते हैं।

दरअसल पिछले कुछ सालों में दिल्ली पुलिस ने ऐसे कई गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। जिनके फोन को चेक करने से उस मोबाइल ऐप के बारे में पता चला है जिसका इस्तेमाल गैंगस्टर अक्सर बातचीत के लिए करते हैं।

बातचीत करने के लिए Zangi का इस्तेमाल

कुछ महीनों पहले, दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के दो शूटरों को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पता चला था कि वह बातचीत करने के लिए अर्मेनियाई एप्लिकेशन Zangi का इस्तेमाल करते है। इसके अलावा दिल्ली-NCR और अन्य जगहों पर सक्रिय लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप और अन्य गैंगस्टर और उनके गुर्गे भी इसी ऐप का इस्तेमाल करते है।  

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पुलिस का कहना है कि ऐप के अनट्रेसेबल नेटवर्क की वजह से गैंगस्टर को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा इस ऐप की खासियत ये है कि ये ऐप बिना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिए ऐप इस्तेमाल करने देता है।

कैसे यूज करते है Zangi ऐप?

बता दें, ऐप इस्तेमाल करने के लिए ये ऐप यूजर्स को खुद का 10 अंकों का एक नंबर देता है। जिससे अपराधी अपने मोबाइल नंबर बताए बिना अपने साथियों से बातचीत कर पाते हैं। इसके साथ इस ऐप में यूजर की स्क्रीन पर केवल जेनरेट किया गया नंबर ही दिखाई देता है।

वहीं, कंपनी की साइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ऐप इस्तेमाल करने के लिए यूजर का नंबर इसलिए नहीं लिया जाता ताकि कोई भी यूजर की निगरानी न कर सकें। ऐसा करने से यूजर्स को अकाउंट हैकिंग से पूरी तरह से सुरक्षा मिले।

कैसे काम करता है Zangi ऐप?

इस मोबाइल ऐप में जैसे ही एक मैसेज सेंड किया जाता है कि वो मैसेज ऐप के सर्वर के जरिए टारगेट तक पहुंचता है। मैसेज डिलीवर होते ही आपका सीक्रेट मैसेज ऐप के सर्वर से खुद ही डिलीट हो जाता है। इसी वजह से मैसेज को ट्रैक नहीं किया जा सकता। इस एन्क्रिप्शन की वजह से ही केवल मैसेज भेजने और रिसीव करने वाले मैसेज, ऑडियो और वीडियो कॉल्स को एक्सेस कर सकते हैं।   

Leave a comment