
Apple Company Information Leak: टेक दिग्गज एपल ने अपने पूर्व सेंसर सिस्टम आर्किटेक्ट चेन शी पर मुकदमा दायर किया है, जिसमें उन पर कंपनी के गोपनीय दस्तावेज लीक करने का आरोप लगाया गया है। एपल का दावा है कि शी ने Apple Watch की हेल्थ सेंसिंग टेक्नोलॉजी, जिसमें ECG सेंसर जैसे उन्नत प्रोजेक्ट शामिल थे, से जुड़ी संवेदनशील जानकारी चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo के साथ साझा की। शी ने इस्तीफा देने से पहले Apple की टेक्निकल टीम के साथ कई निजी बैठकें कीं और महत्वपूर्ण रिसर्च डेटा इकट्ठा किया। कंपनी का कहना है कि शी ने इस्तीफे से ठीक तीन दिन पहले 63गोपनीय दस्तावेज डाउनलोड कर USB ड्राइव में सेव किए।
इंटरनेट सर्च ने खोली पोल
एपल की जांच में चेन शी की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री ने उनके इरादों को उजागर किया। शी ने “How to wipe out a MacBook” और “Can somebody see if I’ve opened a file on a shared drive?” जैसी सर्च की, जो उनकी गोपनीय जानकारी चुराने की योजना को दर्शाती हैं। ये खुलासे एपल की शिकायत का आधार बने। कंपनी का आरोप है कि शी ने सुनियोजित तरीके से डेटा चोरी की और इसे Oppo के साथ साझा किया, जो अब उनकी सेवाओं का उपयोग अपनी सेंसिंग टेक्नोलॉजी टीम में कर रही है।
Oppo पर भी सवाल
एपल ने Oppo पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं, दावा किया कि कंपनी को शी की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी। एक टेक्स्ट मैसेज में शी ने Oppo के वाइस-प्रेसिडेंट को बताया कि वे Apple के अधिकारियों से मिलकर अधिक से अधिक जानकारी जुटा रहे हैं। वर्तमान में शी Oppo में सेंसिंग टेक्नोलॉजी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इस मामले ने टेक इंडस्ट्री में गोपनीयता और कॉर्पोरेट जासूसी को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
Leave a comment