Linda Yaccarino ने संभाला Twitter की नई CEO का पद, ऐसे बिताया अपना पहला दिन

Linda Yaccarino ने संभाला Twitter की नई CEO का पद, ऐसे बिताया अपना पहला दिन

Twitter New CEO: जब से एलन मस्क ने Twitter का अधिग्रहण किया था उसके बाद आए दिन Twitter में आए दिन कोई न कोई बदलाव देखने को मिल ही रहे थे। पिछले महीने एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला था जब मस्क ने Twitter के नई सीईओ की घोषणा की थी। उन्होने बताया था कि लिंडा मुख्य रूप से बिजनेस ऑपरेशन्स पर फोकस करेंगी, जबकि मैं प्रोडक्ट डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी पर ध्यान केंद्रित करूंगा।'अब लिंडा याकारिनो ने ट्विटर के नए CEO के रूप में ऑफिशियली कार्यभार संभाल लिया है। लिंडा ने अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल के बायो में ट्विटर CEO भी अपडेट कर दिया है। साथ ही लिंडा ये भी बताया कि कैसे उन्होंने Twitter के CEO के रूप में अपना पहला दिन बिताया ।

ट्वीट कर दी अपनी प्रतिक्रिया

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मेरा ऑफिस का पहला दिन बुक्स पढ़ने में बीता.'मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं ट्विटर में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में एक नई पोजीशन शुरू कर रही हूं।  मैं लंबे समय से एक उज्जवल भविष्य बनाने के लिए एलन मस्क के विजन से प्रेरित रही हूं।' कृपया बातचीत जारी रखें और मिलकर ट्विटर 2.0का निर्माण करें।'याकारिनो ने आगे लिखा, मैं इस मंच के भविष्य के लिए उतना ही प्रतिबद्ध हूं। आपकी प्रतिक्रिया उस भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। मैं यहां इन सभी के लिए हूं। आइए बातचीत जारी रखें और ट्विटर 2.0का निर्माण करें। मस्क चीन के वीचैट की तरह प्लेटफॉर्म को एक्स, सब कुछ ऐप में बदलने के लिए लिंडा यासरिनो के साथ काम करने की उम्मीद कर रहे हैं।

पिछले महीने दी थी जानकारी

बताते चलें, ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने पिछले महीने नए CEO की जानकारी देते हुए लिखा था लिखा, 'मैं ट्विटर के नए CEO के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं। एलन मस्क का लक्ष्य टेस्ला और स्पेसएक्स पर ज्यादा फोकस करना है।

Leave a comment