
Instant Water Heater: सर्दियों के मौसम में ठंड से राहत पाने के लिए हम कई तरह के जुगाड़ और तरीकों को अपनाते रहते हैं। गर्म कपड़े पहनते है, नहाने के लिए गीजर लगाते है, कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर का यूज करते है। लेकिन टंकी से आने वाले ठंडे पानी से बर्तन धोने का मन नहीं करता है। ऐसे में हम घर में गीजर लगवाने का सोचते है, लेकिन घूम-फिरकर ये समस्या सामने आ जाती है कि गीजर को कहां-कहां फीट करवाएं?
अगर आपको भी ऐसा ही लगता है कि सर्दियों में ठंडे पानी से छुटकारा पाना आसान नहीं है तो आपको बता दें कि एक डिवाइस से ये काम आसान हो सकता है। एक ऐसा डिवाइस जो महंगे गीजर का काम भी कर देगा और आपको कपकपाती ठंड में ठंडे पानी से बर्तन धोने बी नहीं पड़ेंगे। ये डिवाइस Water Heater के नाम से जाने जाते है, जिसे आप अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।
WRIZTI Water Heater
इस वॉटर हीटर को अमेजन पर 3.1 रेटिंग मिली हुई है। 76 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इस डिवाइस को 1079 रुपये (MRP 4500 रुपये) में बेचा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस वॉटर हीटर से सिर्फ 3 सेकेंड में ही पानी गर्म होने लगता है।
DADLM Instant Water Heater
इस वॉटर हीटर को अमेजन पर 5 रेटिंग मिली हुई है। 40 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद ये वॉटर हीटर आप लोगों को 1198 रुपये (MRP 1998 रुपये) में मिल जाएगा। बताया जा रहा है कि इस वॉटर हीटर से सिर्फ 3 सेकेंड में ही पानी गर्म होने लगता है।
बजट फ्रेंडली है ये इंस्टेंट वॉटर हीटर
अगर आप भी सर्दियों में अपने घर की टंकी से गर्म पानी चाहते हैं, तो इसके लिए 1200 रुपये के अंदर आने वाली खास मशीन को लगा सकते हैं। इसे नल में फिट करने के बाद आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए आपको महंगे गीजर को भी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Instant Water Heater की खासियत
इंस्टेंट वॉटर हीटर देखने में एक नल की तरह होता है। इसे किसी भी जगह आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। इसमें एक LED डिजिटल डिस्प्ले होता है। जिससे तापमान का पता चलता है। डिस्प्ले में दिख रहे फास्ट इलेक्ट्रिक फॉसेट की मदद से आप तापमान को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
Leave a comment