
Instagram New Feature: इंस्टाग्राम ने यूज़र्स के लिए एक नया और खास फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर से रील्स बनाने वालों को काफी फायदा होगा।इस नए फीचर का नाम Blend है। इसकी मदद से यूज़र अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक पर्सनलाइज्ड रील फीड बना सकते हैं।
बता दें कि, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इस फीचर की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हम Blend को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं।” यह फीचर यूज़र्स को डायरेक्ट मैसेज (DM) के ज़रिए दोस्तों से जुड़ने का एक नया तरीका देता है।Blend फीचर से यूज़र और उनके दोस्त एक साथ साझा रील फीड देख पाएंगे। यह फीड दोनों की पसंद के आधार पर तैयार होगी।
कैसे करें Blend फीचर का इस्तेमाल?
इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
- सबसे पहले अपने दोस्त के इनबॉक्स (DM) में जाएं।
- वहां Blend ऑप्शन चुनें।
- अगर आप चाहें, तो इसे ग्रुप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि ग्रुप के सभी सदस्यों को Blend में शामिल होना होगा।इस Blend स्पेस में वही रील्स दिखेंगी जो आपको और आपके दोस्तों को पसंद आती हैं।ये फीड लगातार रिफ्रेश होती रहेगी।जब कोई सदस्य किसी रील पर रिएक्ट करेगा, तो इंस्टाग्राम एक नोटिफिकेशन भेजेगा।आप रील पर रिप्लाई भी कर सकते हैं।इस तरह, इंस्टाग्राम अब एक नया, इंटरैक्टिव अनुभव देने जा रहा है।
इंस्टाग्राम पर हर दिन कितनी रील्स होती हैं अपलोड?
इंस्टाग्राम पर रोज़ाना अपलोड होने वाली रील्स की संख्या अकाउंट पर निर्भर करती है।
- बड़े अकाउंट्स (50,000+ फॉलोअर्स) रोज़ाना औसतन 0.5रील्स अपलोड करते हैं।
- छोटे अकाउंट्स (500से कम फॉलोअर्स) रोज़ाना औसतन 0.18रील्स पोस्ट करते हैं।
Blend फीचर के आने से यूज़र्स के बीच जुड़ाव और मज़बूत होगा।यह फीचर न केवल मनोरंजन बढ़ाएगा, बल्कि दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम का अनुभव और भी खास बना देगा।
Leave a comment