अब भारत में भी Facebook-Instagram यूजर्स को ब्लू टिक के देने होंगे पैसे, जानें कितनी है कीमत

अब भारत में भी Facebook-Instagram यूजर्स को ब्लू टिक के देने होंगे पैसे, जानें कितनी है कीमत

Meta Varified: फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप की कंपनी मेटा ने अपने फेसबुक यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, मेटा ने भारत में भी वेरिफाइड अकाउंट सर्विस की शुरुआत कर दी है। इसके लिए आपको हर महीने 699रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ मोबाइल ऐप के लिए है। कंपनी का कहना है कि जल्द वेब वर्जन भी इस सुविधा उपलब्ध होगी।  

कंपनी ने जारी किया बयान

मेटा ने बुधवार को एक बयान में जानकारी देते हुए कहा कि वह आगामी कुछ महीनों में 599 रुपये प्रति महीने की दर से वेब पर भी वेरीफाइड सेवा शुरू करने की योजना बना रही है।कंपनी ने बयान दिया है कि, “मेटा वेरिफाइड सेवा भारत में इंस्टाग्राम या फेसबुक पर खरीद के लिए उपलब्ध है। लोग आईओएस और एंड्रॉयड पर 699 रुपये प्रति महीने की दर से यह सेवा खरीद सकते हैं। कुछ महीनों में हम 599 रुपये प्रति महीने की दर से वेब संस्करण का विकल्प भी पेश करेंगे।”वेरिफाइड अकाउंट सब्सक्रिप्शन के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को अपने अकाउंट को सरकारी आईडी से वेरिफाई करना होगा। साथ ही साथ कंपनी ने ये भी कहा कि हम क्रिएटर्स के लिए मौजूदगी दर्ज करना आसान बनाना चाहते हैं ताकि वे Instagram या Facebook पर अपना कम्यूनिटी बनाने पर फोकस कर सकें। मेटा (Meta) ने कहा है  कि ऐसे अकाउंट में भी कोई बदलाव नहीं होगा। इतना ही नहीं उन अकाउंट में भी कोई बदलाव नहीं होगा जो पहले वेरिफाई किए गए थे।

Meta Verified’का किया था ऐलान

बताते चलें कि मेटा ने इस साल फरवरी महीने में अपनी इस पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस ‘Meta Verified’ की शुरुआत का ऐलान किया था। कंपनी ने उस समय इस सर्विस को सिर्फ US में ही उपलब्ध कराया था। इसके बाद इसे 16 मार्च को यूके और 31 मार्च को कनाडा में उपलब्ध कराया गया था। अब इस सुविधा को भारतीय यूज़र्स के लिए भी शुरू कर दिया गया है।

 

Leave a comment