
Starlink Beta TestingStarted: SpaceX के CEO Elon Musk ने हाल ही में घोषणा की है कि अब मोबाइल फोन सर्विस बिना किसी मोबाइल टावर के भी मिल सकेगी। इस सुविधा की बीटा टेस्टिंग आज, 27 जनवरी से शुरू हो सकती है।
X प्लेटफॉर्म पर किए गए एक पोस्ट के अनुसार, Starlink की Direct-to-Cell satellite सर्विस की बीटा टेस्टिंग आज से शुरू होने जा रही है। Elon Musk ने IBC Group के फाउंडर Mario Nawfal के पोस्ट को साझा करके इस नए विकास की पुष्टि की। इसमें इस नई सेटेलाइट आधारित सेवा का जिक्र किया गया है, जो मोबाइल को सीधे सेटेलाइट नेटवर्क से कनेक्ट कर देगी।
कौन-कौन सी मिलेगी सर्विसेजऔर किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा?
इस Direct-to-Cell Satellite सर्विस के तहत, अब मोबाइल फोन सीधे सेटेलाइट बेस्ड नेटवर्क से जुड़ सकते हैं। इसके बाद यूजर्स को फोन कॉल, मैसेज भेजने और इंटरनेट ब्राउज़िंग की सुविधा मिल सकेगी। सबसे खास बात यह है कि इस सेवा के लिए जमीन पर मोबाइल नेटवर्क टावर की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे पारंपरिक मोबाइल टावरों पर दबाव कम होगा।
Mario Nawfal ने बताया कि स्पेस में स्थापित फोन टावर्स के जरिए उन क्षेत्रों को भी फायदा होगा जहां अभी तक इंटरनेट की सर्विस नहीं पहुंची है। यह तकनीक विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है जो दूरदराज के इलाकों, जंगलों या पहाड़ी क्षेत्रों में रहते हैं।
नया फोन या हार्डवेयर नहीं होगा जरूरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस तकनीक का उपयोग करने के लिए मोबाइल यूजर्स को नया फोन खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी और न ही किसी अतिरिक्त हार्डवेयर की जरूरत पड़ेगी। इस प्रकार की सुविधाएं मोबाइल कनेक्टिविटी को और अधिक सुलभ और प्रभावी बनाने में मदद करेंगी।
Leave a comment