अब चुंबक वाला जुगाड़ इलेक्ट्रिक मीटर में क्यों नहीं करता काम? जानें क्या अब भी हो रहा है ऐसा

अब चुंबक वाला जुगाड़ इलेक्ट्रिक मीटर में क्यों नहीं करता काम? जानें क्या अब भी हो रहा है ऐसा

Magnet On Electricity Meter: एक समय था जब लोग बिजली के बिना रह रहे थे और अब स्थिति ऐसी है कि बिजली के बिना एक पल भी बिताने की कल्पना करना मुश्किल है। लेकिन अक्सर लोग भारी भरकम बिजली बिल से बचने के लिए लोगों ने नए-नए तरीके ढूंढ लेते हैं, आपने कई बार सुना होगा कि लोग बिजली की खपत कम दिखाने के लिए मीटर पर चुंबक लगा देते थे, लेकिन अब सवाल यह है कि क्या अब भी ऐसा हो रहा है?

कई लोगों के मन में आज भी यह सवाल उठता है कि क्या बिजली मीटर में चुंबक आज भी उपयोगी है? पिछले कई सालों से हम सभी बिजली मीटर पर चुंबक लगने की कहानियां सुनते आ रहे हैं। इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि चुंबक बिजली का बिल कम करने में मदद करता है, लेकिन क्या वाकई इसमें कोई सच्चाई है? लेकिन याद रखें।।।बिजली का बिल कम हो या न हो, अगर कोई इस तरह का काम करता पकड़ा गया तो उसे जेल जाना तय है।

दावे में कितनी सच्चाई?

न तो पहले और न ही आज, अगर कोई आपसे कहे कि चुंबक बिजली का बिल कम करने में कारगर है, तो यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। अब सरकार द्वारा लगाए गए सभी मीटर स्मार्ट और डिजिटल हैं और इन स्मार्ट मीटरों से छेड़छाड़ करना बहुत मुश्किल है।

सरकार द्वारा जो बिजली मीटर लगाए जाते हैं उनमें वायरिंग के आसपास इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड को तैयार किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ चुम्बक एक परमानेंट मैग्नेटिक फील्ड है। कंफ्यूज हो गए कि परमानेंट मैग्नेटिक फील्ड और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड में से आखिर ज्यादा पावरफुल कौन है?आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड की तुलना परमानेंट मैग्नेटिक फील्ड कम पावरफुल होता है। कम पावरफुल होने की वजह से बिजली मीटर पर चुम्बक का असर नहीं होता है।

भूल कर भी ना करें ये गलती

यदि कोई व्यक्ति सरकार द्वारा लगाए गए बिजली मीटर के साथ छेड़छाड़ करता है तो ऐसा करना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने के समान है। अगर किसी दिन बिजली विभाग किसी ऐसे बिजली मीटर को पकड़ लेता है जिस पर चुंबक लगा हुआ है तो ऐसे व्यक्ति को 6 महीने से 5 साल तक की जेल हो सकती है या भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।

Leave a comment