
Elon Musk: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों में से एक एपल ने वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कई अपडेट्स का ऐलान किया। जैसे जैसे दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आगे बढ़ रही है वैसे ही एपल भी अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने Apple Intelligence पेश किया है।
जिसके अंतर्गत कंपनी अपने गैजेट में AI फीचर्स के लिए सपोर्ट देगी। लेकिन एपल ये खुद से नहीं इसमें ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI की मदद ले रही है। एपल के डिवाइस में चैट जीपीटी का सपोर्ट जोड़ा जाएगा जिससे लोगों को एआई फीचर्स का फायदा मिलेगा। लेकिन इस अलाइंस से एक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क बिल्कुल खुश नहीं हैं। उन्होंने अपनी कंपनियों में एपल के प्रोडक्ट्स पर बैन लगाने तक की चेतावनी दे दी है।
ये सुरक्षा का है उल्लंघन
दरअसल, एपल के मालिक टिम कुक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, हम एपल इंटेलिजेंस पेश कर रहे हैं। AI में यह हमारा अगल कदम है। यह पर्सनल, पावरफुल और प्राइवेट है। इसे उन ऐप्स के साथ जोड़ा गया है जिनका रोजमर्रा में आप इस्तेमाल करते हैं। इस पोस्ट पर जवाब देते हुए मस्क ने लिखा, इसकी जरूरत नहीं है या तो इस खौफनाक स्पाइवेयर को रोकें या फिर मेरी कंपनियों में सभी एपल डिवाइस पर बैन लगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ये ऐसा सुरक्षा का उल्लंघन है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा अगर कोई विजिटर आता है तो उसके एपल आईफोन आदि को कंपनी के गेट पर ही चेक किया जाएगा। विजिटर्स के एपल डिवाइस को फैराडे केज यानी पिंजरे में रख दिया जाएगा।
चैटबॉट पर लगाए गंभीर आरोप
एलन मस्क ने आरोप लगाया है कि अपने चैटबॉट को सिखाने के लिए ओपनएआई लोगों के प्राइवेट डेटा का इस्तेमाल करती है। अगर आईफोन से चैटजीपीटी को जोड़ा गया तो इससे यूजर की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है।
Leave a comment