WhatsApp को टक्कर देने मैदान में उतरा Arattai, ऐप स्टोर पर नंबर-1 बन रचा इतिहास

WhatsApp को टक्कर देने मैदान में उतरा Arattai, ऐप स्टोर पर नंबर-1 बन रचा इतिहास

Arattai App vs Whatsapp: भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho द्वारा विकसित Arattai मैसेंजर ऐप ने देशी तकनीक के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा सोशल मीडिया पर प्रमोशन किए जाने के कुछ ही समय बाद यह ऐप एप्पल ऐप स्टोर की सोशल नेटवर्किंग कैटेगरी में नंबर-1पोजिशन पर पहुंच गया।

इस उपलब्धि की जानकारी खुद Arattai टीम ने X (पहले ट्विटर) पर दी और यूजर्स का आभार जताया। "Arattai", जिसका अर्थ तमिल में 'बातचीत' होता है, को जनवरी 2021में लॉन्च किया गया था और शुरुआत में यह सिर्फ Zoho के स्टाफ के लिए था।

कमजोर नेटवर्क में भी करता है कमाल

Arattai मैसेंजर की खासियत यह है कि यह लो-कॉन्फ़िगरेशन स्मार्टफोन्स और कम नेटवर्क वाले इलाकों में भी बेहतर तरीके से काम करता है। ऐप का इंटरफेस काफी हद तक WhatsApp जैसा है जिसमें स्टोरीज, कॉल्स, मैसेजिंग और मीटिंग जैसे विकल्प दिए गए हैं। मीटिंग का ऑप्शन इस ऐप को थोड़ा और यूनीक बनाता है, जो खास तौर पर प्रोफेशनल यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है। हालांकि अभी इसमें एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन की सुविधा मौजूद नहीं है, जो सिक्योरिटी के लिहाज़ से एक अहम फीचर होता है।

OTP डिले की समस्या, जल्द होगा समाधान

Arattai की लोकप्रियता भले ही तेजी से बढ़ रही हो, लेकिन इसके कुछ तकनीकी चैलेंज भी सामने आए हैं। कई यूजर्स ने OTP में देरी और फेल रिक्वेस्ट की शिकायत की है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी ने कहा कि वे इस समस्या को जल्द ही सुलझा लेंगे। Zoho की ओर से बना यह देसी ऐप अगर यूजर अनुभव और सिक्योरिटी में और सुधार करता है, तो आने वाले समय में यह WhatsApp के लिए एक मजबूत प्रतियोगी बन सकता है।

Leave a comment