Android यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, OPENAI लॉन्च करने जा रही CHATGPT APP

Android यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, OPENAI लॉन्च करने जा रही CHATGPT APP

CHATGPT: एंड्रॉइड यूजर्स के लिए खुशखबरी है। बता दें कि ओपन एआई चैट जीपीटी ऐप लॉन्च करने जा रही है। इस बात की जानकारी कंपनी ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है। iOS ऐप की तरह एंड्रॉइड ऐप पहले US में लॉन्च हो सकता है। फ़िलहाल आप ऐप के लिए गूगल प्लेस्टोर पर जाकर प्री-रेजिस्टर कर सकते हैं।

ओपन एआई ने ट्वीट कर एंड्रॉइड के लिए चैटजीपीटी की घोषणा की! उन्होंने बताया कि ऐप अगले सप्ताह उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो जाएगाऔर आप आज से Google Play Store पर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं गूगल प्लेस्टोर पर ऐप की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं जिनसे पता लगता है कि आप इसमें iOS की तरह सवाल-जवाब कर पाएंगे। टॉप लेफ्ट पर सेटिंग बदलने के लिए आपको तीन लाइन्स दिखेंगी जबकि राइट में 3डॉट बने आएँगे।

वहीं बात करें इस ऐप के आने के बात तो ऐप के आने के बाद एंड्रॉइड यूजर्स को वेब पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे ऐप से ही चैट जीपीटी को एक्सेस कर पाएंगे। बता दें कि चैट जीपीटी को ओपन एआई ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था। महज 5दिन में इस चैटबॉट ने 1मिलियन का यूजरबेस हासिल कर लिया था।

Leave a comment