WTC में नए अंदाज में नजर आएगी टीम इंडिया, अब होने जा रही नई शुरुआत

WTC  में नए अंदाज में नजर आएगी टीम इंडिया, अब होने जा रही नई शुरुआत

Team Indian New Jersey:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून को लंदन के द ओवल मैदान में WTC के खिताब को अपने नाम करने के लिए आपस में एक दूसरे से भिड़ेंगे। इससे पहले टीम इंडिया के नए किट स्पॉन्सर एडिडास (adidas) ने भारतीय टीम की तीनों फॉर्मेट ODI,T20 और TEST क्रिकेट मैचों के लिए नई जर्सी लॉन्च कर दी है। भारतीय क्रिकेट टीम और एडिडास के ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर इसका एलान किया है।

आपको बता दें कि, शेयर की गई इस वीडियो में तीनों मैचों में पहने जाने वाली नई जर्सी को दर्शाया गया है। भारतीय टीम की तीनों ही जर्सी में काफी फेरबदल किया गया है। इंडिया टीम की टेस्ट जर्सी में अब सफेद रंग के साथ-साथ इसमें सामने की ओर नीले रंग से इंडिया लिखा गया है। इसके साथ ही दोनों कंधों पर नीले रंग की तीन पट्टियां लगाई गई हैं। छाती की दायीं तरफ भी नीले रंग की तीन पट्टियां मौजूद हैं, जो नीचे से ऊपर की ओर बढ़ते क्रम में दिखाई दे रही हैं। T20 मैच की जर्सी फॉर्मेट में कॉलर को जर्सी से हटा दिया गया है। अब भार्तीय टीम 1 जून लॉन्च हुई नई जर्सी में ही सभी मैच खेलती नजर आएगी।   

दरअसल,एडिडास से पहले किलर जीन्स और उससे पहले एमपीएल भारतीय टीम का आधिकारिक जर्सी स्पॉन्सर था। अब एडिडास 2028 तक के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का किट स्पॉन्सर बना है। इसके लिए एडिडास को हर मैच के लिए BCCI को 75 लाख रुपये देने होंगे। भारत की पुरुष, महिला और अंडर-19 टीमों की जर्सी भी अब एडिडास ही बनाएगा। एडिडास भारतीय टीम की जर्सी के अलावा टोपी और अन्य चीजें भी बेंचेगा। इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए एडिडास हर साल BCCI को 10 करोड़ रुपये देगा।

Leave a comment