
भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ एंटीगा में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक तीन विकट पर 185 रन बना लिए थे। इस तरह भारत की अब कुल बढ़त 260 रनों की हो गई है और मैच में अभी दो दिन का पूरा खेल बाकी है।
तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर कप्तान विराट कोहली 51 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 53 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट 81 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। लेकिन कप्तान विराट कोहली (नाबाद 51) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 53) ने मोर्चा संभाला और टीम को दिन के खेल की समाप्ति तक कोई और क्षति नहीं होने दी। दोनों ने अब तब चौथे विकेट के लिए 104 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।
भारत ने इससे पहले इशांत शर्मा (43 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्ट इंडीज की पहली पारी को 74.2 ओवर में 222 रन पर समेट दिया।

Leave a comment