Sarkari Naukri: इस राज्य ने 20 हजार पदों पर निकाली बंपर भर्ती, यहां जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Sarkari Naukri: इस राज्य ने 20 हजार पदों पर निकाली बंपर भर्ती, यहां जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Teacher Recruitment 2023: टीचर्स भर्ती की तलाश में जुटे युवाओं को इंतजार अब खत्म हो गया है। बता दें कि ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (OSEPA) ने जूनियर टीचर (योजनाबद्ध) की बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए उन्होंने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। राजस्व जिलों के अंतर्गत प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में 20,000जूनियर शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

कब से शुरू होंगे आवेदन

  • इच्छुक उम्मीदवार 13सितंबर, 2023से ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन करें।
  • आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10अक्टूबर, 2023है।
  • पदों की जानकारी 11.09.2023से osepa.odish.gov.in पर उपलब्ध होगी।

कौन कर सकता है आवेदन?

  • प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से 5 तक) मान्यता प्राप्त बोर्ड से
  • हायर सेकेंडरी (+2) में 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए।
  • दो साल का एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा (B.E.l.Ed) होना चाहिए।
  • ओडिशा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट-I (OTET-I) पास होना जरूरी है।
  • अपर प्राइमरी टीचर ग्रेजुएशन के साथ दो साल का एलिमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा होना चाहिए
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत या पोस्टग्रेजुएशन के साथ बीएड हो।
  • ओडिशा टीईटी-II पास होना जरूरी है।

कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी?

  • उम्मीदवारों का चयन सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
  • सीबीटी परीक्षा का पाठ्यक्रम ओएसईपीए वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
  • आवेदकों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • सीबीटी परीक्षा संबंधित जानकारी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर दी जाएगी।

Leave a comment