‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली की राजनीति में एंट्री, BJP का थामा दामन

‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली की राजनीति में एंट्री, BJP का थामा दामन

Rupali Ganguly: टीवी के मशहूर शो ‘अनुपमा’  से घर-घर में अपनी अलग पहचान बना चुकी रुपाली गांगुली ने राजनीति में एंट्री ले ली है। दरअसल, रुपाली गांगुली ने भाजपा का दामन थाम लिया है। रुपाली ने दिल्ली हेडक्वार्टर में भाजपा की सदस्यता ली।भाजपा में शामिल होने पर टीवी एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब मैंने विकास के इस महायज्ञ को देखा, तो मुझे लगा कि मझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए। मुझे आप सभी के आशीर्वाद और साथ की जरूरत है। जो भी मैं करूं वो सब सही हो और अच्छा भी हो।

जबरदस्त है पॉपुलैरिटी

 वहीं रुपाली से पहले रामानंद सागर के रामायण के राम यानी अरुण गोविल ने भी भाजपा में शामिल हो गए थे। वहीं, कहा जा रहा है कि रुपाली भी भाजपा से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। रुपाली फिलहाल टीवी सीरियल 'अनुपमा'में लीड कैरेक्टर अनुपमा का रोल निभा रही हैं। ये शो टीआरपी की लिस्ट में अक्सर ही नंबर वन पर रहता है। उनकी पॉपुलैरिटी जबरदस्त है। रुपाली के पिता फिल्म डायरेक्टर अनिल गांगुली हैं।

7 साल की उम्र में की थी शुरुआत

टीवी एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 7 साल की उम्र में की थी। उनका पहला रोल अपने पिता की बनाई फिल्म 'साहेब' में था। लेकिन उनको पहचान साल 2003 में आए 'संजीवनी: अ मेडिकल बून' सीरीयल से मिली थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस' के सीजन 1 का भी हिस्सा थी। रुपाली 'साराभाई वर्सेज साराभाई' जैसे हिट शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। साल 2013 में उन्होंने 'परवरिश' सीरियल करने के बाद 7 साल का ब्रेक ले लिया था। जिसके बाद 'अनुपमा' से उन्होंने टीवी की दुनिया में वापसी की।

Leave a comment