Delhi NCR School Bomb Threat: ‘दहशत पैदा करने के लिए ऐसा किया’ स्कूलों में बम की धमकी पर बोली दिल्ली पुलिस

Delhi NCR School Bomb Threat: ‘दहशत पैदा करने के लिए ऐसा किया’ स्कूलों में बम की धमकी पर बोली दिल्ली पुलिस

Delhi NCR School Bomb Threat Live: दिल्ली से एक बड़ा खबर सामने आई है जहां, देश की राजधानी के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। ईमेल में स्कूलों में बम रखे होने की खबर दी गई है। इन स्कूलों में DPS, मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल, नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल के साथ नोएडा के DPS जैसे स्कूल शामिल हैं।

दहशत पैदा करने के लिए ऐसा किया’-  दिल्ली पुलिस

दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम की धमकी पर दिल्ली पुलिस पीआरओ सुमन नलवा ने बताया कि, ‘कई स्कूलों ने हमसे संपर्क किया है कि उन्हें अपने परिसर में बम के बारे में एक ईमेल मिला है। दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।‘अब तक जो पता चला है, उससे ऐसा लगता है कि किसी ने दहशत पैदा करने के लिए ऐसा किया है।मैं बस माता-पिता से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे घबराएं नहीं। हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं।'

इसकी जांच दो दिन के अंदर हो’- AAP  मंत्री सौरभ भारद्वाज

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बोला, ‘आज सुबह पूरे दिल्ली में अफरातफरी मची हुई है। मैं केंद्र सरकार से कहना चाहूंगा की इसकी जांच दो दिन के अंदर हो। दिल्ली पुलिस को जांच करनी चाहिए। इनको एक दो दिन के अंदर निकालना चाहिए किन लोगों ने ये किया है।‘

संस्कृति स्कूल को किया ‘आउट ऑफ डेंजर’ घोषित

DCP द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, संस्कृति स्कूल में जांच पूरी हो गई है और उसे आउट ऑफ डेंजर घोषित कर दिया गया है। पुलिस को जांच के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

दिल्ली पुलिस का बयान

दिल्ली पुलिस मे बातचीत करते हुए बताया कि स्कूलों से अबतक स्कूलों से अबतक कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। इसके साथ पुलिस चिंता न करने के लिए कहा गया है

11 स्कूलों को मिला धमकी भरा मेल

द्वारका का डीपीएस स्कूल, रोहिणी का डीपीएस स्कूल, वसंत कुंज का डीपीएस स्कूल, नोएडा का डीपीएस स्कूल, दक्षिण पश्चिम दिल्ली का डीएवी स्कूल, पूर्वी दिल्ली का डीएवी स्कूल, पीतमपुरा का डीएवी स्कूल, नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल,  मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल, पुष्प विहार का एमिटी स्कूल, नजफगढ़ का ग्रीन वैली स्कूल

दिल्ली के इन स्कूल को आया धमकी भरा ईमेल

द्वारका में स्थित DPS में बम रखे होने की धमकी दी गई है। दमकल विभाग को सुबह छह बजे इसकी जानकारी दी गई है। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। पूरे स्कूल को खाली करवाकर जांच की गई है। मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल को भी इसी तरह की धमकी दी गई है। बम रखे होने की सूचना मिलने ते बाद पूरे स्कूल को खाली करवाया गया है।

वसंत कुंज के DPS स्कूल और दक्षिण पश्चिम जिले के DAV स्कूल को भी इसी तरह का धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। बुधवार सुबह 4.30बजे पुष्प विहार के Amity स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल किया गया था,जिसमें स्कूल में बम रखे होने की सूचना दी गई थी।

'एक Email सभी स्कूलों को भेजा गया'

खबर के अनुसार, दिल्ली के कई स्कूलों को बुधवार सुबह बम की धमकी भरे ईमेल किए गए है। जब ईमेल की IPएड्रेस का पता लगया तो उससे ऐसा लगता है कि ये ईमेल देश के बाहर से किया गया है। फिलहाल मामले की जारी है। खबरों के अनुसार, पुलिस का मानना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कई जगहों पर कल से अभी तक ईमेल आए हैं। ईमेल में डेटलाइन नहीं है और एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है।

Leave a comment