टाटा लॉन्च करेगा नई 7 सीटर SUV

टाटा लॉन्च करेगा नई 7 सीटर SUV

टाटा मोटर्स नए साल में कई नए मॉडल्स बाजार में उतारेगा। 22 जनवरी को कंपनी टाटा अल्ट्रॉज लॉन्च करेगी। अल्ट्रॉज भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Baleno को टक्कर देगी।

इसके अलावा टियागो और टाटा टिगोर का फेसलिफ्ट वर्जन भी इस साल लॉन्च करेगी। इन दोनों कारों के फेसलिफ्ट ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

यह कार टाटा की पॉप्युलर 5 सीटर SUV हैरियर का 7 सीटर वर्जन है। इस साल की शुरुआत में हुए जिनेवा मोटर शो में इसे Tata Buzzard नाम से पेश किया गया था। हालांकि, बजार्ड नाम सिर्फ मोटर शो के लिए दिया गया था। टाटा की यह नई एसयूवी मार्केट में महिंद्रा एक्सयूवी 500 और एमजी हेक्टर के 7-सीटर वर्जन को टक्कर देगी।

टाटा ग्रैविटस में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में मिलेंगे, जबकि हैरियर में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि, कंपनी जल्द हैरियर में भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देने वाली है।

टाटा मोटर्स की यह नई एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्ड एंडेवर जैसी फुल-फ्लेज्ड एसयूवी से भी ज्यादा चौड़ी है। फॉर्च्यूनर की चौड़ाई 1855mm और ऐंडेवर की 1869mm है, जबकि ग्रैविटस की चौड़ाई 1894mm है।

Leave a comment