
Tarik Fateh Death : पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह (Tarek Fatah) का लंबी बीमारी के चलते सोमवार यानी 24 अप्रैल को निधन हो गया है। तारीक फ़तेह ने 73 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली है। उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी नताशा फ़तेह ने ट्वीट कर दी है। बता दें कि तारिक फतेह (Tarek Fatah) का जन्म वर्ष 1949 में पाकिस्तान में हुआ था, वे वर्ष 1980 के दशक की शुरुआत में कनाडा (Canada) चले गए थे।
नताशा ने किया ट्वीट
तारीक फ़तेह की बेटी नताशा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "पंजाब का शेर, हिंदुस्तान का बेटा, कनाडा का प्रेमी, सत्य का वक्ता, न्याय के लिए लड़ने वाला, दलितों और शोषितों की आवाज, तारिक फतेह ने बैटन पास कर दिया है। उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी जो उन्हें जानते थे और उनसे प्यार करते थे।"
विवेक अग्निहोत्री ने व्यक्त किया दुख
तारिक फ़तेह के निधन पर भारतीय फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर दुख जताया है, अग्निहोत्री ने लिखा कि, "एक ही था तारिक फतेह- साहसी, मजाकिया, जानकार, विचारक, महान वक्ता और एक निडर सेनानी। तारिक, मेरे भाई, आपको एक घनिष्ठ मित्र के रूप में पाकर प्रसन्नता हुई। ओम शांति"
बेबाक बयानों के चलते जाने जाते थे तारिक
तारिक फ़तेह इस्लाम और आतंकवाद पर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते थे, फतेह ने कई बार पाकिस्तान की आलोचना करते हुए केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली NDA सरकार को अपना समर्थन व्यक्त किया था। तारिक ने कनाडा में एक राजनीतिक कार्यकर्ता, पत्रकार और टेलीविजन होस्ट के रूप में काम किया है और कई किताबें भी लिखी हैं।
Leave a comment