...1971 जैसा होगा अंजाम, आखिर क्यों तालिबान ने पाकिस्तान को दी ये धमकी?

नई दिल्ली: पाकिस्तान और तालिबान के बीच लगातार तनाव की स्थिति बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह द्वारा तहरीक-ए-तालिबान के खिलाफ दी गई धमकी के बाद तालिबान ने पलटवार किया है। वरिष्ठ तालिबानी नेता व अफगानिस्तान के उप प्रधानमंत्री अहमद यासिर ने 1971 की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि पाकिस्तान ने उन पर सैन्य हमला किया तो उसे ऐसी ही शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने पाक मंत्री को अंजाम भुगतने की भी धमकी दी।
... घुटनों पर ला दिया था
तालिबानी नेता ने ट्वीट में लिखा, "राणा सनाउल्लाह! बहुत बढ़िया! अफगानिस्तान...सीरिया, पाकिस्तान या तुर्किए नहीं है। यह अफगानिस्तान है। यहां बड़ी-बड़ी हुकूमतों की कब्रगाहें हैं। हम पर सैन्य हमले के बारे में मत सोचिए, अन्यथा भारत के साथ शर्मनाक सैन्य समझौते जैसी स्थिति होगी। जिसने आपके स्वामी को घुटनों पर ला दिया था"।
बयान में क्या बोले थे Pak मंत्री?
आपको बता दें कि हाल ही में पाक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने तालिबान को धमकी देते हुए कहा कि अगर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने उनके देश पर हमले नहीं रोके तो पाकिस्तानी फौज अफगानिस्तान में घुसकर टीटीपी आतंकियों के ठिकानों को खत्म करेगी। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि टीटीपी आतंकी पाकिस्तान में हमला करके अफगानिस्तान में छिप जाते हैं, जहां तालिबान सरकार उनका समर्थन करती है।
क्या है 1971 की इस तस्वीर में?
तालिबानी नेता द्वारा साझा तस्वीर 1971 के उस वक्त की जब पाकिस्तानी सेना ने भारत के सामने आत्मसमर्पण किया था। दोनों देशों के बीच हुई इस जंग के बाद पाकिस्तान के दो टुकड़ों में बंट गया और जन्म हुआ था बांग्लादेश का। तस्वीर में पाकिस्तान की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल आमिर अब्दुल्लाह खान नियाजी ने दस्तखत किए थे। उनके दूसरी तरफ भारत के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा मौजूद थे।
Leave a comment