
Nag Panchami 2024: हिंदू धर्म में सावन का महीना अब भगवान शिव को समर्पित है। इसी महीने में नाग पंचमी का त्योहार भी बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। ये त्योहार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन पड़ता है। इस दिन नाग देवता की पूजा अर्चना और व्रत करने का विधि-विधानहै। मान्यता है कि नाग देवता के उपासना करने से साधक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। साथ ही साथ इस पूजा को नियम के साथ करने पर लोगों को फल की प्राप्ति होती है।
बता दें कि इस साल नाग पंचमी के लिए जरूरी सावन शुक्ल पंचमी तिथि 9 अगस्त को 12:36 से अगले दिन 10 अगस्त को 3:14 तक है। नाग पंचमी तिथि के लिए सर्योदय के समय की पंचमी तिथि की मान्यता है। ऐसे में नाग पंचमी की पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा क्योंकि पंचमी तिथि का सूर्योदय उस दिन ही 5:47 AM पर होगा। 10 अगस्त को पंचमी तिथि सूर्योदय से पूर्व यानी 5:48 AM से पहले ही खत्म हो जा रही है।
नाग पंचमी का महत्व
हिन्दू धर्म में संर्पों को पौराणिक काल से ही देवता के रूप में पूजा जाता है। इसलिए नाग पंचमी के दिन नाग पूजन का अत्यधिक महत्व है। माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने वाले व्यक्ति को सांप के डसने का भय खत्म हो जाता है। इस दिन सर्पों को दूथ से स्नान, पूजन और दूध से पिलाने से अक्षय-पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन घर के प्रवेश द्वारा पर नाग चित्र बनाने की भी परम्परा है। मान्यता है कि इससे घर नाग-कृपा से सुरक्षित रहता है।
Leave a comment