अब क्या होगा जेठालाल का, शो छोड़कर जा रहे है ‘तारक मेहता’

अब क्या होगा जेठालाल का, शो छोड़कर जा रहे है ‘तारक मेहता’

नई दिल्ली: कई सालों से पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते दिनों से सोशल मीडिया में छाया हुआ है। कहा जा रहा है कि शो के दमदार किरदार और जेठालाल के बेस्ट फ्रेंड तारक मेहता शो को छोड़ रहे है। खबरें आ रही है कि तारक यानी शैलेश लोढा पिछले एक महीने से शूटिंग नहीं की है वहीं कयास लगाए जा रहे है कि शैलेश शो को छोड़ा चाहते है। उनका शो पर वापसी का भी कोई प्लान नहीं है।

वहीं खबरों के बीच शैलेश लोढा का एक पोस्ट सामने आया है जिसमें कुछ-कुछ साफ होता नजर आ रहा है कि शैलेश शो को छोड़ रहे है। लोढ़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने निराशा की एक फोटो शेयर की है और कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा है जिसे पढ़कर फैंस भी मायूस हो गए है और उन्हे शो ना छोड़ने की बात कह रहे है। लोढा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि हबीब सोज़ साहब का एक शेर कमाल का है"यहाँ मज़बूत से मज़बूत लोहा टूट जाता है।कई झूठे इकठ्ठे हों, तो सच्चा टूट जाता है।

इस पोस्ट को पढ़कर एक फैंस ने कहा कि  कृपया शो को न छोड़ें क्योंकि हम जीवित हैं तो इसका एक कारण तारक मेहता का उल्टा चश्मा है। वहीं और फैंस ने लिखा कि प्रिय लोढा जी को मेरा नमस्कार... अभी ख़बर मिली कि आप तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ रहें ?.....क्यों सर... आप जैसा मंझा हुआ कलाकार मैंने अपने जीवन काल मे नही देखा.... आप इस विषय पर पुनः विचार करे। हालांकि फैंस ने बहुत कमेंट कर रखें जिसमें खासतौर पर ये कहा गया है कि शैलेश शो को छोड़कर मत जाओ।

बताया जा रहा है कि शैलेश कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं हैं। उन्हें लगता है कि उनकी डेट्स का ठीक से इस्तेमाल की जा रही हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि शो की वजह से वह कुछ और भी ट्राई नहीं कर पा रहे। उनको कई ऑफर्स मिले, जिन्हें ठुकराना पड़ा। शैलेश लोढ़ा कवि, ऐक्टर, कॉमेडियन और राइटर हैं। वह बीते दिनों कपिल शर्मा के शो में भी दिखाई दे चुके है। बीते दिन शैलेश रामायण की सीता दीपिका चिखलिया के साथ भी दिखाई दिए थे।

Leave a comment