TMKOC के शो में नए टप्पू की एंट्री पर भड़के लोग, लोगों ने मेकर्स को शो बंद करने की दी सलाह

TMKOC के शो में नए टप्पू की एंट्री पर भड़के लोग, लोगों ने मेकर्स को शो बंद करने की दी सलाह

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Tappu Trolled: टिलीविजन पर सबसे लंबे समय से प्रसारित होने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर किरदार की चर्चाए होती है। जहां शो में कई समय से जेठालाल का बेटा यानी की टप्पू गायब था। वहीं दूसरी तरफ शो में दीपेंद्र गड़ का रोल निभाने वाले राज अनादकट ने शो छोड़ दिया था और उसकी वजह से शो में कई दिनों से टप्पू की कमी खल रही थी। ऐसे में शो को अब नया टप्पू मिल गया है। इसके साथ ही कुछ समय पहले शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने ही टप्पू के रोल के लिए नीतीश भलूनी को लोगों से मिलवाया। इस इंट्रोडक्शन के बाद से ही लोग नीतीश के बारे में जानना चाह रहे है।

लोगों ने नए टप्पू को किया ट्रोल

बता दें कि पिछले दिनों, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए टप्पू के आने का डंका बजा हुआ है। टप्पू काफी दिनों से गायब थे क्योंकि राज अनादकट ने शो को छोड़ दिया था और तब से ही लोग नए टप्पू का इंतजार कर रहे थे और अब शो के फैंस का इंतजार खत्म हुआ है क्योंकि शो में नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) के रूप में नए टप्पू की एंट्री हो गई ह। लेकिन लगता है नए टप्पू को देखकर लोग ज्यादा खुश नहीं हैं और नी स्टारकास्ट को लेकर ट्रोल कर रहे है।

लोगों ने मेकर्स को दी शो बंद करने की सलाह

वहीं कई लोग नए टप्पू के एंट्री का वीडियो देखने के बाद शो को बंद करने की सलाह दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि कैरेक्टर इतने बदल रहे हो, यार शो ही बदल लो। इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा कि कॉमेडि शो है भाई सरकारी नौकरी नहीं जो घिसते जा रहे हो, अब क्या ये लोग पेंशन लेकर ही शो बंद करेंगे। इसके साथ ही एक तीसरे यूजर ने लिखा कि शो को फालतू में खिच रहे हो, इससे अच्छा है कि शो को ही बंद कर दो।

Leave a comment