TMKOC शो में अब नहीं दिखेंगे जेठालाल!, दर्शकों ने दी मेकर्स को चेतावनी

TMKOC  शो में अब नहीं दिखेंगे जेठालाल!, दर्शकों ने दी मेकर्स को चेतावनी

नई दिल्ली: टीवी का लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछ्ले 13 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। शो के हर किरदार की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। जहां एक तरफ इस शो में कई नए किरदार की एंट्री हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर कुछ ने शो को अलविदा कह दिया है, लेकिन अभी तक शो की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। बीते दिनों जहां शो से शैलेश लोढ़ा और राज आनंदकट गायब दिख रहे थे। ऐसे में अब जेठालाल भी शो से नदारद है। वहीं अब फैंस को ये चिंता सता रही है कि कहीं जेठालाल भी तो शो को अलविदा नहीं कह देंगे। जिसके बाद दिलीप जोशी के फैंस ने मेकर्स को वॉर्निंग दे दी है।

बता दें कि, इस शो के कलाकार दिलीप जोशी की आज फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। शो में उनके बोलने का तरीका फैंस को काफी मनोरंजन करता है। इसके अलावा उनकी और बबीता जी की बॉन्डिंग भी दर्शकों को खूब हंसाती है। शो में उनके लंबे समय तक गायब रहने के बाद फैंस ने असित कुमार मोदी को वॉर्निंग देते हुए कहा, कि अगर जेठालाल को रिप्लेस किया तो हम शो देखना छोड़ देंगे। एक यूजर ने लिखा- कोई भी नया आए तो आ जाए पर जेठालाल रिप्लेस नहीं होना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा, जेठालाल के रोल में दिलीप जोशी का काम और डेडिकेशन काफी शानदार है, कोई उन्हें रिप्लेस नहीं कर सकता, हम ऐसा होने नहीं देंगे।

शो को मिले नए मेहता सहाब

इसेक साथ तारक मेहता के किरदार को निभाने के लिए सचिन श्रॉफ को चुना गया है। वहीं बता दें कि जैनीराज राजपुरोहित बालिका वधू सीरियल में नजर आ चुके हैं। अभिनेता ‘ओह माय गॉड’, ‘आउटसोर्स’ और ‘सलाम वेनकी’ जैसी फिल्मों में भी काम करते दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, अभी तक शो के निर्माताओं या सचिन श्रॉफ की तरफ से इस बारे में कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सिर्फ सचिन श्रॉफ की ही नहीं इस टीवी सीरियल में एक और‌ एक्टर की एंट्री हो सकती है। कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि काजल पिसल को मेकर्स दया बेन के किरदार के लिए शो में लाना चाहते हैं।

Leave a comment