Taapsee Pannu Film Thappad Will Stream on Amazon- अब लॉकडाउन के दौरान घर पर ही देख पाएंगे तापसी पन्नू स्टारर थप्पड़, जानें कैसे देख सकते हैं आप तापसी की फिल्म थप्पड़

Taapsee Pannu Film Thappad Will Stream on Amazon-  अब लॉकडाउन के दौरान घर पर ही देख पाएंगे तापसी पन्नू स्टारर थप्पड़, जानें कैसे देख सकते हैं आप तापसी की फिल्म थप्पड़

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन चल रहा है.ये लॉकडाउन 3 मई तक चलने वाला है. और अभी इस पर भी कुछ नही कह सकते की 3 मई को लॉकडाउन खुलेगा या इसे और बढ़ाया जाएगा. इस लॉकडाउन में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.कुछ अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद है. इस बीच जो चीजें जारी हैं, उनमें से एक है लोगों का मनोरंजन.ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स एक के बाद एक नई फ़िल्मों को स्ट्रीम कर रहे हैं.इसी लिस्ट में अलगी फ़िल्म है तापसी पन्नू स्टारर 'थप्पड़'.

तापसी पन्नू की लेटेस्ट फ़िल्म 'थप्पड़' अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है. इस बात की जानकारी खुद अमेज़न ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है. अमेज़न ने ट्विट करते हुए लिखा, 'बस एक थप्पड़... पर नहीं मार सकते.' इस ट्वीट के साथ उन्होने एक फोटो भी शेयर की.  जिसमें बताया गया है,कि थप्पड़ एक मई को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.

‘थप्पड़’ साल 2020 की तापसी पन्नू की पहली फ़िल्म है। इस फ़िल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है.फ़िल्म को क्रिटिक्स की खूब वाह-वाही भी मिली थी. फ़िल्म की कहानी एक हाउस वाइफ की है, जिसे उसका पति भरी महफिल में ‘थप्पड़’ मार देता है.

अमेज़न प्राइम वीडियो इससे पहले लॉकडाउन के दौरान कई लेटेस्ट रिलीज़ फ़िल्मों को अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर चुका है.हाल ही में विक्की कौशल की हॉरर फ़िल्म हॉटेड शीप: भूत  पार्ट वन को अमेज़न पर स्ट्रीम किया गया.  इससे पहले आयुष्मान खुराना और जीतू की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' भी स्ट्रीम हो चुकी है.और इन फिल्मों को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. उम्मीद है लॉकडाउन के दौरान तापसी की फिल्म ‘थप्पड़’ को भी लोग काफी पसंद करेंगे.

Leave a comment