
नई दिल्ली : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बहुत ही कमाल की एक्ट्रसे है. तापसी ने अपनी एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड में एक अलग ही मुकाम पाया है. वहीं तापसी पन्नू की डायरेक्टर सुजॉय घोष से अच्छी दोस्ती है. दोनों ने फिल्म बदला में साथ काम किया था. दोनों जब भी एक दूसरे के बारे में बात करते हैं तो प्यार से ही करते हैं. इसी बीच अब खबर है कि, तापसी पन्नू और सुजॉय में कुछ नोक झोक हुई है जिसकी वजह से तापसी अब सुजॉय से नाराज हो गई हैं.
आपको बता दे कि, बॉलीवुड की जबरदस्त एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर सुजॉय घोष के बीच में नोक झोक मदर्स डे के ऊपर एक पोस्ट को लेकर हुई है. दरअसल, डायरेक्टर सुजॉय घोष ने मदर्स डे के खास मौंके पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होनें तापसी की फोटो पोस्ट नहीं की.सुजॉय घोष ने ट्विटर पर अपनी फिल्मों में मां का किरदार निभा चुकीं विद्या बालन और अमृता सिंह की फोटो पोस्ट की और लिखा, 'तुम्हारी मां भगवान का रूप है.' वहीं इसी बात पर नराज होकर उन्होंने लिखा, 'सुनो. मेरी फोटो कहां है? मैं भी तो एक मां बनी रही.
वहीं इसके जवाब में सुजॉय ने हंसते हुए कहा, 'तुम्हारी फोटो अभी बनने गई है.' तापसी ने जवाब दिया, 'मुझे कहना पड़ेगा, ये गलत बात है. एक तो मैं फिल्म में मां बनने के लिए तैयार हुई, ऊपर से तुम मेरी फोटो भी नहीं लगा रहे. अब तुम देखो तुम्हारे अगली स्क्रिप्ट पूरी करने तक क्या होता है. और ख़बरदार दोबारा मां बनाया तो.'सुजॉय घोष ने इस बात का जवाब भी मजाकिया अंदाज में दिया. उन्होंने लिखा, 'वरना थप्पड़?'
Leave a comment