T20 World Cup 2024: सुपर 8 में इन टीमों में होगी भिड़ंत, जानें कब और किससे होगा टीम इंडिया का मुकाबला

T20 World Cup 2024: सुपर 8 में इन टीमों में होगी भिड़ंत, जानें कब और किससे होगा टीम इंडिया का मुकाबला

T20 World Cup 2024 Super 8 Schedule: अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी ने जारी टी 20 विश्व कप 2024 अब सुपर 8 की तरफ पहुंच चुकी है। आज न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जबकि 18 जून को वेस्ट इंडीज की अफगानिस्तान से भिड़ंत देखने को मिलेगी। सूपर 8 के लिए टीमें तय की जा चुकी है। 19 जून से सुपर 8 राउंड की शुरुआत की जाएगी। जानकारी के लिए बता दे की 20 टीमें मैदान में उतरी थी, जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया था। जिसके बाद हर एक टीम से केवल दो टीमों को सुपर 8 में जगह मिली है।

बता दें कि इस बार सुपर 8 में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे कुछ पूर्व चैंपियन टीम नहीं दिखा पाएगी। इनकी जगह अमेरिका, अफगानिस्तान जैसी नई और मजबूत टीमों ने अपनी जगह सुपर 8 में बना ली है। इन सबके अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, अफगानिस्तान, अमेरिका, इंग्लैंड और बांग्लादेश ने क्वालीफाई किया।

इन दिन होगा भारत का मुकाबला

गौरतलब है कि सुपर एट के लिए पहला मुकाबला अमेरीका बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला एंटीगुआ में रात 8:00 बजे से शुरू होगा। इसके साथ ही दूसरा मैच इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच होगा, जिसे सेंट लूसिया में देखा जाएगा। वहीं अफगानिस्तान बनाम भारत 20 जून के दिन होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया बना बांग्लादेश का मुकाबला देखा जाएगा। ऐसे ही बाकी टीमें भी मैदान ए जंग में जीत के लिए अपनी जान की बाजी लगाती हुई दिखेगी। साथ ही साथ इस मैच का आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच 25 जून को होगा।

ये है सुपर 8 का ग्रुप

ग्रुप 1: भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान

ग्रुप 2: यूएसए, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका

Leave a comment