T20 World Cup 2024: सुपर 8 में शामिल हुई इंग्लैंड की टीम, जानें अब आगे किसके साथ होगा मुकाबला

T20 World Cup 2024:  सुपर 8 में शामिल हुई  इंग्लैंड की टीम, जानें अब आगे किसके साथ होगा मुकाबला

England Super 8: इंग्लैंड की टीम ने टी 20विश्व कप 2024ये सुपरहिट में अपनी जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ़ मुकाबला खेला और उसमें जीत हासिल की। वहीं इस जीत के साथ सूपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया। अब इंग्लैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका, यूएसए और वेस्टइंडीज से होगा। सुपर 8 मैच का पहला मुकाबला इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच होगा, जो 24जून के दिन खेला जाएगा।

बता दें कि इंग्लैंड टी20विश्व कप 2024के ग्रुप बी में शामिल है। इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है, जिसके बाद स्कॉटलैंड ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। स्कॉटलैंड ने चार मैच खेले हैं और दो जीते हैं। उसके पास पांच पॉइंट है और नेट रन रेट की बात करें तो ये +1.255 है। वही इंग्लैंड ने भी चार मैच खेले हैं और दो जीते हैं। इंग्लैंड के पास भी पांच पॉइंट है लेकिन उसका नेट रन रेट बेहतर है।

कौन-कौन शामिल है ग्रुप ए में

गौरतलब है कि टी 20 विश्व कप 2024 सुपर एट के लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं। एक ग्रुप में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान शामिल हैं। इसके अलावा इसमें बांग्लादेश या नीदरलैंड की भी एंट्री हो सकती है। वहीं दूसरे ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, यूएसए और इंग्लैंड। है जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया के पहले सुपर 8 के ग्रुप ए में शामिल थी।

रद्द हुआ भारत और कनाडा का मैच

वहीं कल यानी की 15 जून का मैच भारत और कनाडा के बीच में होना था, लेकिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका। बाद में मैच को रद्द कर दिया गया था। फ्लोरिडा में खेला जाने वाला इस टी20 विश्व कप का लगातार तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है। अंपायरों ने मैदान का दो बार निरीक्षण करने के बाद भारत-कनाडा मैट रद्द करने का फैसला किया था।

Leave a comment