जानें पिछले विश्व कप की तुलना में कितनी अलग है भारतीय टीम, नए खिलाड़ियों से मिलेगी नई ताकत

जानें पिछले विश्व कप की तुलना में कितनी अलग है भारतीय टीम, नए खिलाड़ियों से मिलेगी नई ताकत

नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा के कप्तानी में 15 सदस्यों की टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। वहीं टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया में एक नई शुरूआत पर ठिकी हुई है। पिछले वर्ल्ड कप में मिली शर्मनाक हार को भुलाकर टीम अनुभवी और यंग खिलाड़ियों के साथ 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। इसके अलावा पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि, टीम इंडिया का सफर पिछले वर्ल्ड कप में जल्दी खत्म हो गया था, मगर इस बार कमान विराट कोहली की बजाय रोहित शर्मा को दी गई है और टीम भी काफी बदली हुई नजर आ रही है। एशिया कप में अपनी धारदार बोलिंग से प्रभावित करने वाले युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी इस टीम में जगह मिली है। वहीं चयनकर्ताओं की तरफ से दो विकेटकीपर को भी जगह दी है, जिसमें ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है। इसके साथ अगर एशिया कप से इस टीम की तुलना की जाए तो यह लगभग वहीं टीम है, लेकिन इस बार टींम से आवेश खान बाहर हो चुके है। इसके अलावा रवि बिश्नोई को स्टैंडबाय में रखा गया है। इन दोनों के स्थान पर जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को जगह दी गई है।

इसके साथ वर्ल्ड कप के लिए टॉप 4 पर रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव है। इसके बाद दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन होना है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला रविवार 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है। दोनों टीमें ग्रुप 2 का हिस्सा हैं। भारत को पाकिस्तान के बाद साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के अलावा दो अन्य टीमों से भी भिड़ना है, जिनका ऐलान ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद होगा। मुख्य मुकाबलों से पहले भारतीय टीम दो अभ्यास मैच भी खेलेगी।

 

Leave a comment