
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर एक नए अंतरराष्ट्रीय झूला पुल का शुभारंभ किया गया है।
भारत और नेपाल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इस पुल का उद्घाटन किया। भारत और नेपाल सरकार की आपसी सहमति से ही इस झूला पुल को बनाया गया।
बता दे कि नेपाल सरकार ने लगभग 1 करोड़ 25 लाख नेपाली रुपये की लागत से इस पुल को बनाया है। पुल के निर्माण से दोनों देशों के 50 गांवों की 50 हजार के करीब की आबादी को इसका लाभ प्राप्त होगा। दोनों देशों की आपसी सहमति से इस पुल के निर्माण से क्षेत्र को आर्थिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन के क्षेत्र में लाभ मिलेगा। पुल डीडीहाट तहसील के डोडा गांव और नेपाल के लाली गांव को जोड़ता है। पुल के उद्घाटन के मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक डीडीहाट विशन सिंह चूफाल ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के मध्य रोटी और बेटी का रिश्ता रहा है। इससे रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। साथ ही दोनों क्षेत्रों का विकास होगा।

Leave a comment