
ENTERTAINMENT: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'ताली' 15 अगस्त पर रिलीज हो चुकी है। फैंस से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस तक को 'ताली' काफी पसंद आई और सुष्मिता का तारीफों करते नहीं थक रहे है। बता दें कि ताली में एक्ट्रेस ने एक किनर का रोल निभाया है। जिस पर कई एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है। जिसमें शिल्पा शेट्टी, हिना खान समेत कई एक्ट्रेस शामिल है।
शिल्पा शेट्टी ने ताली की सराहनीय की
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी ताली में सुष्मिता सेन के अद्भुत प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ की है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- मैं ताली पर सभी सराहनीय कामों की तीरीफ करना चाहती हूं! जिस तरह से गौरी सावंत की जिंदगी और नजरिए को दिखाया गया वह साहसी और दिल दहला देने वाला था! सुष्मिता सेन इस शो में शानदार चमक रही हैं। पूरी टीम को सलाम। मुझे यह बहुत पसंद आया, इसे जियो पर जरूर देखना चाहिए ताकि हम एक समाज के तौर पर ज्यादा एक्सेप्टेबल और दयालु बन सकें।'
गौहर खान ने ताली पर शेयर किए अपने विचार
इसके बाद एक्ट्रेस गौहर खान ने भी ताली पर अपने विचार शेयर किए हैं। एक वीडियो के जरिए गौहर ने सुष्मिता के टैलेंट को सराहा है। उन्होंने लिखा- 'ताली के लिए जयकार और सराहना! क्या अद्भुत शो है! मेरी पसंदीदा सुष्मिता सेन का शानदार काम, जिन्होंने बहुत सुंदर एक्टिंग की है। गौरी सावंत आपको कोई नहीं रोक सकता! इस इमोशनल सफर को जियो सिनेमा पर जरूर देखें।'
हिना खान ने शो देखने की दी सलाह
वहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने भी ताली पर अपनी राय दी है। उन्होंने लिखा- 'इस शो के लिए ताली बजती रहनी चाहिए! सुष्मिता सेन ने गौरी सावंत की जिंदगी को इतनी खूबसूरती से पोट्रे किया है, मैं आप सभी को इस शो को देखने की सलाह देती हूं। यह समानता के लिए लड़ने वाले लोगों का जश्न मनाने की दिशा में एक छोटा लेकिन प्रभावशाली कदम है।'
एक्ट्रेस की एक्स भाभी ने दिया रिएक्शन
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस चारू असोपा ने भी 'ताली' की तारीफ करते हुए अपनी फॉर्मर ननद को सराहा है। अपने इंस्टाग्राम पर ताली से एक स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए चारू ने लिखा- 'क्या परफॉर्मेंस है दीदी, आप पर बहुत गर्व है।। @sushmitasen #hatsoff रोंगटे खड़े हो गए।'
Leave a comment