Sushmita raises question towards her boyfriend : फैन ने सुष्मिता सेन से पूछा शादी का सवाल, सुष्मिता के बाॅयफ्रेंड ने दिया जवाब

Sushmita raises question towards her boyfriend :  फैन ने सुष्मिता सेन से पूछा शादी का सवाल,  सुष्मिता के बाॅयफ्रेंड ने दिया जवाब

नई दिल्ली :  बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक बहुत ही कमाल की हीरोईन है. सुष्मिता ने काफी जबरदस्त फिल्मों में किया है. वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की शादी को लेकर काफी वक्त से कयासों का दौर चल रहा है. इसी बीच अब फैन ने सुष्मिता से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा तो सुष्मिता इस सवाल को अपने बॉयफ्रेंड रोहमन की तरफ उछालती नजर आईं.

आपकों बता दें कि, बॉलीवुड एक्टेस सुष्मिता सेन रोहमन शॉल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. वहीं हाल हा में सुष्मिता, रोहमन, एलिशा और रिने इंस्टाग्राम पर एक साथ लाइव थे. फैन्स उनके सवाल पूछ रहे थे और एक्ट्रेस जवाब देती चली जा रही थीं. वहीं एक ऐसा भी सवाल आया जिसने सभी का ध्यान खींचा. एक फैन ने सीधे तौर पर सुष्मिता से पूछ लिया कि वह रोहमन के साथ शादी कब कर रही हैं. इस सवाल सेसुष्मिता पहले तो बहुत जोर से हंसी और इसके बाद उन्हे कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने सवाल रोहमन की तरफ उछाल दिया.

वहीं सुष्मिता ने पूरा सवाल पढ़ा और रोहमन की तरफ दोखते हुए कहा कि ‘रोहमन यह सवाल तुम्होरे लिए है’. रोहमन ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि रोहमन ने सुष्मिता की तरफ देखकर कहा कि जब भी ये हां कह दें मैं शादी के लिए तैयार हूं. रोहमन की इस बात ने फैन्स का दिल जीत लिया. लॉकडाउन के दौरान सुष्मिता के किए गए इस लाइव की शुरुआत भी बड़ी मजेदार हुई क्योंकि सुष्मिता ने एक दिलचस्प किस्से से इस बात की शुरूआत की थी.            

Leave a comment