
नई दिल्ली :बीजेपी यानी की भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आज पहली पुण्यतिथि है. आज के दिन ही हमारी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हमें हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए थे. वहीं आज पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
आपको बता दें कि, आज सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सुषमा स्वराज को याद किया और श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि सुषमा जी की पहली पुण्यतिथि पर उनको नमन. उनके निधन से हर किसी को दुख पहुंचा था. उन्होंने देश की सेवा की और दुनिया में भारत के लिए मजबूत आवाज़ बनीं. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज की प्रार्थना सभा में दी गई स्पीच भी साझा की है.
वहीं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी ट्वीट कर लिखा कि मुझे आज भी विश्वास नहीं हो रहा है कि सुषमा जी को गए हुए एक साल हो गया है. वो मेरी बहन थीं, जो हर रक्षा बंधन को मुझे राखी बांधने आती थीं. बता दें कि रक्षा बंधन के मौके पर भी उपराष्ट्रपति ने सुषमा स्वराज की याद में ट्वीट किया था. साथ ही सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने भी ट्वीट पर एक पुरानी तस्वीर साझा की. साथ ही उन्होंने लिखा कि मां तुम हमेशा मेरे साथ मेरी शक्ति के रूप में हो, हे कृष्ण मेरी माँ का ख्याल रखना.
Leave a comment