
Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस फिल्म को न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में जमकर प्यार मिल रहा है। लोगों के दिलों में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने अलग जगह बना ली है। लोगों के प्यार का ही असर है कि ये फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
500 करोड़ का आंकड़ा किया पार
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 ने दुनियाभर में 500करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। गदर 2 ने 525.14करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इस कलेक्शन के जल्द ही 600 करोड़ पहुंचने की संभावना है। इस फिल्म के रिलीज हुए दो हफ्तों से ज्यादा का समय हो गया है। फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते होने पूरे होने जा रहे हैं और अभी तक इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई। 13दिन में गदर 2 भारत में 411.10करोड़ कलेक्शन कर चुकी है. वहीं अब गदर 2का टारगेट 500करोड़ है जो वीकेंड तक पूरा हो सकता है। हालांकि इंडिया में अब गदर 2की रफ्तार थोड़ी कम हो गई है।
आ रही थी गदर 3 की खबरें
फिल्म गदर 2 की बात करें तो ये साल 2001 में आई फिल्म का सीक्वल है। गदर फिल्म में जिन कलाकारों ने भूमिका निभाई थी वही स्टारकास्ट इसके सीक्वेल में भी नजर आए। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं मनीष वाधवा ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है। वहीं फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। गदर 2 की सफलता के बाद से गदर 3 की खबरें आ रही थी लेकिन सनी देओल ने इस खबर को खंडित कर दिया है।
Leave a comment