
नई दिल्ली : बॉलीवुड के गदर फेम हीरो सनी देओल और बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरूख खान नेआज से 27 साल पहले फिल्म ‘डर’में एक साथ काम किया था.शाहरुख खान ने इस फिल्म में एक निगेटिव भूमिका निभाई थी जो कि अब तक याद की जाती है. वहीं सनी देओल इस फिल्म में रोमांटिक किरदार में थे. लेकिन इस दौरान सनी देओल निर्देशक यश चोपड़ा से काफी नाराज भी थे. शाहरुख खान को फिल्म में जमकर लाइम लाइट दी गई थी.
आपको बता दें कि, ऐसे में सनी देओल खफा थे, कि उन्हें हीरो के बनाने के बाद भी साइड कर दिया गया है. इस पूरे मामले को लेकर एक सीन के दौरान उन्होंने यश चोपड़ा के सामने गुस्से में अपनी पैंट भी फाड़ दी थी. हालांकि एक इंटरव्यू में सनी देओल ने साफ तौर पर कहा था, कि इस फिल्म के दौरान विलेन शाहरुख खान को इतना बड़ा क्यों कर दिया गया था. सनी ने कहा कि, मेरी सिर्फ इतनी सी परेशानी थी. सनी ने साफ कर दिया था, कि वह यश चोपड़ा के साथ काम नहीं करेंगे, उन्होंने जिसपर भरोसा किया उसी ने धोखा दिया है.
वहीं अब सनी देओल के बेटे की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास ने ये सारा गेम बदल दिया. शाहरुख और सनी की दोस्ती हो गई. वहीं सनी देओल ने खुद इस बात को कहा कि, कैसे एक सीन पर निर्देशक यश चोपड़ा के साथ चर्चा के दौरान उनका गुस्सा काफी हावी हो गया था. उसके बाद उन्होंने जो किया वो उनके लिए यादगार बन गया था. ये पूरा, डर फिल्म में शाहरुख खान का होना और सनी देओल की नाराजगी का मामला था.
Leave a comment