'बॉलीवुड में सब नहीं लेते ड्रग्स', Boycott हैशटैग पर सुनील शेट्टी ने CM योगी से मांगी मदद

'बॉलीवुड में सब नहीं लेते ड्रग्स', Boycott हैशटैग पर सुनील शेट्टी ने CM योगी से मांगी मदद

मुंबई: बॉलीवुड के लिए बीता साल कुछ खास नहीं रहा। सालभर में आई कई फिल्मों को लेकर बॉयकॉट बॉलीवुड हैशटैग सोशल मीडिया पर बहुत ट्रैंड में रहा। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड की कई हस्तियों से मुलाकात की। बॉलीवुड सेलेब्स और मुख्यमंत्री द्वारा हुई मीटिंग में UP को 'मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट इन इंडिया' के तौर पर प्रमोट किया गया। इस दौरान सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से बॉलीवुड के कई मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने बॉयकॉट हैशटैग पर मुख्यमंत्री से मदद मांगी।

सुनील शेट्टी ने कहा कि 'ऑडियंस को एक बारे फिर थिएटर्स में बुलाना बहुत जरूरी है। ये हैशटैग # जो सोशल मीडिया पर चल रहा है #BoycottBollywood ये आपके कहने से ही रूक सकता है। उन्होंने कहा कि एक गंदी मछली तो हर जगह होती है। लेकिन, उसमें हम सबको आप नहीं गिन सकते। हमने अच्छी फिल्में भी की हैं। मैं बॉर्डर जैसी फिल्म में कर चुका हूं। हमारी कहानियां और संगीत दुनिया से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस कलंक को दूर करने की जरूरत है। कृपया इस संदेश को पीएम नरेंद्र मोदी तक भी पहुंचाएं।'  

CM योगी ने UP को बनाया क्राइम फ्री राज्य
 
वहीं इस मीटिंग में शामिल हुए  प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बोनी कपूर ने कहा कि 'फिल्म इंडस्ट्री मुंबई में शूट करने में सहज है। पर मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को क्राइम फ्री राज्य बना दिया है। इसलिए अब वहां भी शूटिंग करने में भी दिक्कत नहीं होती है। मैंने राज्य में दो फिल्मों की शूटिंग की है। आगे और भी फिल्मों की शूटिंग करने का प्लान है।'  
 
शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत
 
डायरेक्टर सुभाष घई ने सीएम योगी से बातचीत करते हुए कहा कि ये अच्छी बात है कि आप इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात कर रहे हैं। पर शिक्षा भी एक महत्वपूर्ण पहलू है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। ताकि आगे चलकर उत्तर प्रदेश को बाहर से टैलेंटेड लोगों को बुलाने की जरूरत ना पड़े।' 

 

Leave a comment