Sultanpur Lodhi Fake Seeds : नकली बीज बना किसानों के लिए आफत, हुई धान की फसल बर्बाद

Sultanpur Lodhi Fake Seeds :  नकली बीज बना किसानों के लिए आफत, हुई धान की फसल बर्बाद

नई दिल्ली :  अन्नदाता को आए दिनों संकट का सामना करना पड़ रहा है.  कभी मौसम की मारहै तो कभी कम उत्पादन की वजह से किसान परेशान हैं. वहीं अब नकली बीज की वजह से पंजाब के किसानों पर आफत आ गई है.कपूरथला के  किसान नकली और गुणवत्ताहीन धान की बीज को लेकर खद को ठगा महसूस कर रहे हैं.

आपको बता दें कि, सुल्तानपुर लोधी के किसानों ने लॉकडाउन में मजदूरों की कमी के चलते धान की फसल की सीधी बिजाई की थी. लेकिन किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया. वहीं किसानों का आरोप है कि, लॉकडाउन के समय बीज की कमी के चलते दुकानदारों ने पुराने बीज को मिक्स करके बेचा है. जिससे धान की सभी फसलें खराब हो गई है और इसमें दुकानदार सभी गलती किसानों की बता रहा है.

वहीं कृषि विभाग के अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बता दें कि, लॉकडाउन के समय में धान के नकली बीज का मुद्दा काफी चर्चा में रहा था. कुछ बीज विक्रेताओं के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था. वहीं अब नकली बीजों का खामियाजा इन किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

Leave a comment