पाकिस्तान में पुलिस वैन पर आत्मघाती हमला, 9 पुलिसकर्मियों की मौत, दर्जनों घायल

पाकिस्तान में पुलिस वैन पर आत्मघाती हमला, 9 पुलिसकर्मियों की मौत, दर्जनों घायल

suicide attack in pakistan: पाकिस्तान में सेना और पुलिस पर आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दें कि आज बलूचिस्तान में कांस्टेबुलरी वैन (पुलिस वैन) पर आत्मघाती हमला हो गया, जिसमें 9 पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि 13से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवा दिया है।

जानकारी के अनुसार, अटैक बलूचिस्तान के बोलन इलाके में अचानक एक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में पुलिस की एक वैन चपेट मे आ गई और हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 9पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि 13से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।  पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट डॉन न्यूज के मुताबिक, पुलिस वैन बलूचिस्तान के सिबी से क्वेटा लौट रही थी। इस बीच जब वैन काछी सीमा से लगे कंबरी पुल पर पहुंची तो उसी वक्त बस में धमाका हो गया।

इस हादसे की जानकारी देते हुए इलाके के एसएसपी ने बताया कि घायलों को मजदीकी सिबी सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा है। बम निरोधक दस्ते के साथ कई सुरक्षाकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a comment