
Sudden firing during Lunar New Year celebration in Monterey Park, California: अमेरिका एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठा। बता दें कि कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क में लूनर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान अचानक फायरिंग शुरू हो गई जिसमें कम-से-कम 16 लोगों को गोली लगी है। जिसमें से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है जिसके बाद पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, कैलिफोर्निया के मोंटेरे पार्क में सामूहिक गोलीबारी हुई। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि लोग न्यू ईयर मनाने के लिए मॉन्टेरी पार्क में इकट्ठे हुए थे कि अचानक गोलियों की गूंज सुनाई ने लगी। सुनते ही सुनते 16 लोगों की गोली लग गई और 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इससे पहले भी हो चुकी है गोलीबारी
बता दें कि इससे पहले यानी पांच दिन पहले कैलिफोर्निया के गोशेन में एक घर में गोलीबारी हुई थी। जिसमें 17 वर्षीय मां और छह महीने के बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इसे टारगेट किलिंग करार दिया था। वहीं एक धिकारी ने बताया कि हार्वेस्ट रोड के 6800 ब्लॉक में छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो संदिग्ध हैं, जो पकड़े नहीं गए हैं। यह हिंसा नहीं, बल्कि टारगेट किलिंग थी।
Leave a comment