ऐसी सड़क जिसपर गुजरने से बजने लगता है संगीत! जानें क्या है इसके पीछे का राहस्य

ऐसी सड़क जिसपर गुजरने से बजने लगता है संगीत! जानें क्या है इसके पीछे का राहस्य

नई दिल्ली: कार हो या फिर मोटरसाइकिल। म्यूजिक के बिना सफर करना मुश्किल ही है। यानी म्यूजिक सुनते सफर करने का एक अलग ही मजा है। हालांकि ये कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसलिए कहा भी जाता है कि गाड़ी चलाते समय गाने नहीं सुनने चाहिए। लेकिन क्या आपने ऐसी सड़क के बारे में सुनना है जिसपर चलने से म्यूजिक की आवाज आती है।

आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा लेकिन ऐसी ही एक सड़क की वीडियों सोशल मीडिया पर श्यर की है। जिसमें सड़क से निकलती समय धुन सुनाई दे रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में एक गाड़ी स्पीड ब्रेकर से गुजरती है तो म्यूज़िक सुनाई देने लगता है। वैसे तो हर सड़क पर गाड़ी की गति को नियंत्रित रखने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाए जाते हैं और हर छोटे-बड़े ब्रेकर को पार करते वक्त एक किस्म की आवाज़ यानी गाड़ी के टायर से आती है। हालांकि ये आवाज़ कोई मीठी धुन नहीं होती है, लेकिन वीडियो में दिख रहे रास्ते पर चलते हुए अलग ही किस्म की आवाज़ आ रही है।

दरअसल सड़क किनारे स्पीड ब्रेकर जैसी छोटी-छोटी पट्टियां इस तरह से लगाई गई हैं, जिससे संगीत की ध्वनि उत्पन्न होती है। जब भी इन पट्टियों पर गाड़ी का टायर चढ़ता है, तो आवाज़ आती है, एक खास लय में, जो किसी कंपोज़्ड म्यूज़िक जैसी लगती है। म्युजिक नोट की ध्वनि उत्पन्न करने वाली इन पट्टियों को स्लीपर लाइन्स, ऑडिबल लाइन्स या वू वू बोर्ड्स के रूप में भी जाना जाता है। बता दें कि दुनिया में कई जगहों पर इस तरह संगीतमय सड़कें मौजूद हैं।

Leave a comment