
Rules Against SPAM or SCAM Call: भारत में मोबाइल आने के बाद एक समस्या बड़ी तेजी से उभड़ी। वो समस्या थी SPAM या SCAM CALLS की। आपको भी इन से जुड़ी समस्याओं का सामना अकसर करना पड़ता होगा। कई फ्रांड कंपनियों और अन्य तरह के लोगों के द्वारा फोन करके परेशान किया जाता है। अब सरकार इन जैसे लोगों पर नकेल कसने वाली है। SPAM या SCAM CALLSसे निपटने के लिए दुरसंचार विभाग “Unruly Customers”की लिस्ट तैयार करने में लगी है। इस लिस्ट में जो भी व्यक्ति शामिल होगा, वो एक से 6 महीने तक कोई भी सिम कार्ड नहीं खरीद पाएगा। इसके साथ ही उस व्यक्ति के नाम पर चल रहे तमाम सिम को एक तय अवधि के लिए बंद कर दिया जाएगा। बता दें, दुरसंचार विभाग के पास इन तरह की कई शिकायतें लंबे समय से आ रही थी, इसी को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है।
सख्ती करने जा रही है सरकार
अगर कोई नंबर आपके मोबाइल में शेव नहीं है और इस नंबर से बार-बार कॉल किया जा रहा है तो उसे “Unruly Customers”की लिस्ट में शामिल किया जाएगा। दुरसंचार विभाग इस कदम को उठाने से पहले सभी स्टेक होल्डर्स से बात कर रही है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट के द्वारा इस कदम से सभी प्रकार के SPAM या SCAM CALLSको बंद करना चाहती है। इसके अलावा टेलीकॉम डिपार्टमेंट के पास एक महीने में एक ही व्यक्ति के द्वारा कई सिम कार्ड खरीदने का मामला भी सामने आया है। कुछ ग्राहक कई बार ऐसा करते हैं कि वो अपने नाम पर चल रहे सिम को बंद करवाकर दूसरा सिम निकलवा लेते हैं। यानी कुछ लोग महीने में 25 से 30 सिम कार्ड खरीद रहे हैं। ऐसे व्यक्ति अब 1 से 6 महीने तक कोई भी सिम कार्ड नहीं खरीद पाएंगे। हालांकि, टेलीकॉम डिपार्टमेंट सिम कार्ड लेने के नियमों में और अधिक सख्ती लाने का प्रयास कर रही है।
इस महीने से लागू होगी ये योजना
हालांकि, इस योजना पर टेलिकॉम विभाग से काम करना शुरु कर दिया है। ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों को निजी नंबर से कॉल करने वाले टेलीमार्केटर को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। साथ ही ट्राई ने यह भी साफ कर दिया है कि जो टेलिकॉम कंपनी इस नियम को नहीं मानेगी, उसपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, यह योजना 1 सितंबर से लागू की जाएगी।
Leave a comment