राखी सावंत ने रखी शादी की ख्वाहिश, जानें क्या है अदाकारा का प्लेन

राखी सावंत ने रखी शादी की ख्वाहिश, जानें क्या है अदाकारा का प्लेन

नई दिल्ली: इन दिनों राखी सावंत अपने नए गाने तू मेरे दिल में रहने लायक नही को लेकर काफी सुर्खियों में है। वहीं अदाकारा इस गाने को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर रही है। अब इस गाने की बात करें तो इस गाने में राखी अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ नजर आ रही है। ऐसा पहली बार हुआ है जब राखी और आदिल को एक गाने में फिचर किया गया है। इस बीच राखी का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है,जिसमें वो अपने शादी को लेकर बात करते हुए नजर आ रही है।

बता दें कि, राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो अपने गाने का प्रमोशन करते हुए नजर आ रही है। वहीं राखी ने अपना यह वीडियो रेडियो मिर्ची पर दिए गए एक इंटरव्यू से शेयर किया है। इस वीडियो में राखी ये कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें आलिया जैसी शादी करनी है। राखी कहती हैं-  वो कहते हैं ना चट मंगनी पट ब्याह, और आलिया भट्ट तो चट शादी पट मां बन गईं, मुझे तो ऐसी ही शादी करनी है। जिसमें जैसे ही शादी करो और अगले दिन नहीं मुझे तो उसी दिन मां बनना है।’ राखी की इस बेबाकी पर उनके साथ मौजूद उनके बॉयफ्रेंड आदिल भी शर्मा गए। लेकिन फिर राखी तो राखी है।

वहीं अब राखी के गाने की बात करें तो यह गाना 10 सितंबर को रिलीज किया गया था। इस गाने का टाइटल तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं रखा गया था। इसके अलावा इस वीडियो को AB बंसल म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। राखी ने इस गाने को मिल रहे व्यूज को लेकर एक पोस्ट भी शेयर की है। इस पोस्ट में राखी ने गाने को हिट बनाने के लिए फैन्स, फ्रैंड्स और मीडिया का शुक्रियाअदा किया है। राखी इस गाने को 4 मिलियन व्यूज मिलने पर ये पोस्ट शेयर की है। ‘तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’ गाने को अल्तमाश फरीदी ने गाया है।

Leave a comment