Road Accident: नोएडा में पोल से टकराई बेकाबू कार, तीन लोगों की हुई मौत

Road Accident: नोएडा में पोल से टकराई बेकाबू कार, तीन लोगों की हुई मौत

Noida Road Accident:  दिल्ली से सटे नोएडा के मयूर चौराहे पर एक तेजरफ्तार कार पोल से जा कर टकरा गई। इस हादसे के बाद कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद डॉक्टरों ने यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। इन मृतकों में दो की पहचान नोएडा एक्सटेंशन निवासी ईशान और आर्यन के योग में हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बताया गया है कि तीन युवक कहीं से जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के बाद जब कर लौट रहे थे, तब सुबह 7:15 पर इस घटना हुई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि झपकी लेने के कारण कार अनियंत्रित हो गयी होगी। जिसके बाद वो पोल से जा कर टकरा गए। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक जीस समय हादसा हुआ कार की गति काफी तेज थी। साथ ही हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस युवकों को गाड़ी से निकलकर अस्पताल भिजवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल तीन युवकों में से दो की पहचान कर ली गई है, लेकिन तीसरे की पहचान अब भी नहीं हो पाई है।

100 से 120 थी कार की रफ्तार

गौरतलब है कि जिस समय कार पोल से टकराई 100 से 120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार थी। सामने से टकराने की वजह से आगे का हिस्सा डेमेज हुआ। अधिकांश चोट सिर में लगी है, जिससे तीनों को ही बेहोशी की हालत में अस्पताल में लाया गया था। सड़क हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने यातायात और लोगों की भीड़ वहां से हटाया। यातायात सामान्य किया गया. बहरहाल सड़क हादसे की वजह क्या रही इसको लेकर जांच की जा रही है।

Leave a comment