नए साल की शुरुआत में शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी ग्रीन जोन में हुआ ओपन

नए साल की शुरुआत में शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी ग्रीन जोन में हुआ ओपन

Stock Market News: साल 2026 की पहला दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। 1 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 दोनों ही इंडेक्स ग्रीन जोन में खुले। सेंसेक्स ओपनिंग के साथ ही 200 अंक से ज्यादा उछल कर 85,444.14 के लेवल पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 26,195.35 पर ट्रेड करते हुए 65.75 अंक की तेजी दर्ज की।

ये कंपनियां रही आगे

शुरुआती कारोबार में लगभग 1284 कंपनियों के शेयर अपने पिछले बंद के मुकाबले तेजी में रहे, जबकि 728 कंपनियों के शेयर लाल निशान में खुले और 151 कंपनियों के स्टॉक में कोई बदलाव नहीं देखा गया। तेजी में सबसे आगे रहे शेयरों में Tata Steel, Jio Financial, L&T, Reliance Industries और Bajaj Finserv शामिल हैं।

भारतीय बाजार हुआ फायदा

खास बात ये रही कि ग्लोबल मार्केट्स से नकारात्मक संकेत आने के बाद भी भारतीय बाजार में तेजी देखी गई। अमेरिकी स्टॉक मार्केट बीते कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुए थे। वहीं गुरुवार, 1 जनवरी को एशियाई बाजारों में भी गिरावट नजर आई। जापान का Nikkei 187 अंक टूटकर, हांगकांग का Hang Seng 224 अंक गिरकर और साउथ कोरिया का Kospi Index भी लाल निशान में कारोबार करता दिखाई दिया। Gift Nifty भी लगभग 50 अंक गिरकर ट्रेड कर रहा था।

सबसे ज्यादा किसका हुआ फायदा?

टीम शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी शराब बनाने वाली कंपनी पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में देखी गई, जो 13 प्रतिशत की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा Panama Petrochem Share 12 प्रतिशत और SPML Infra Share 10 प्रतिशत तेजी में रहे। बीएसई के मिडकैप कंपनियों में Supreme India Share 3 प्रतिशत, Ashol Leyland Share 1.8 प्रतिशत, Escorts Share 1.7 प्रतिशत और Gujarat Gas Share 1.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ आगे रहे।

लार्जकैप कंपनियों में Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal Share 1.5 प्रतिशत की तेजी में रही। IndiGo Share और NTPC Share भी लगभग 1 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। विशेषज्ञों का कहना है कि नए साल की शुरुआत में निवेशकों में सकारात्मकता और बाजार में उम्मीदों का माहौल देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी की तेजी इस बात का संकेत है कि निवेशक साल 2026 में भी भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा बनाए हुए हैं।

Leave a comment